
टीम इंडिया के मैच पर सट्टेबाजी (फोटो- PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत के साथ ही मैदान पर बल्ले और गेंद का जबरदस्त एक्शन शुरू हो गया है. सभी टीमें दमदार खेल दिखाकर खिताब जीतने की कोशिश में लग चुकी हैं. मगर इसके साथ ही भारत में कई स्थानों पर सट्टेबाजी का ‘गंदा खेल’ भी शुरू हो गया है. भारत और बांग्लादेश के मैच पर सट्टेबाजी की कोशिश में तीन युवकों को गोवा पुलिस ने धरदबोचा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि पणजी के पास पिलरने गांव में किराये के घर में कुछ युवक भारत-बांग्लादेश मैच पर सट्टा लगा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और मौके से तीन युवकों को अरेस्ट कर लिया.
सट्टा लगाने वाले तीन युवक अरेस्ट
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को जब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश का मैच चल रहा था तब पिलरने गांव में किराए के एक बंगले पर तीन युवकों को इस मैच पर सट्टा लगाते हुए पाया गया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान रिजवान भाश (20), आसिफ जियाउद्दीन (25) और मकसूद मोदन (28) को धरदबोचा. तीनों गुजरात के रहने वाले हैं.
चार मोबाइल और एक लैपटॉप जब्त
सट्टेबाजी के इस मामले की जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार सुबह दी. एक पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद गोवा के एक घर में कार्रवाई करतेन हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्त में लिया. युवकों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन और एक राउटर जब्त किया. इनकी कीमत 1.1 लाख रुपये बताई जा रही है.
भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया
भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DICS) में खेला गया था. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट खोते हुए 228 रन बनाए. तौहीद हृदोय ने 118 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली. मोहम्मद शमी ने पांच, हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए. भारत ने 229 रनों के टारगेट को 46.3 ओवर में 21 गेंद बाकी रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 129 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 36 गेंदों में 41 और केएल राहुल के बल्ले से 47 गेंदों में 41 रन निकले. मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद को एक-एक विकेट मिला. दो विकेट रिशद हुसैन के खाते में आए. अब टीम इंडिया का दूसरा मैच 23 फरवरी को दुबई में ही पाकिस्तान से होगा.