Ryan Rickelton Century रायन रिकल्टन ने जड़ा बेहद खास शतक, चैंपियंस ट्रॉफी में आते ही खत्म हुआ इंतजार “ • ˌ

Ryan Rickelton Century: रायन रिकल्टन ने जड़ा बेहद खास शतक, चैंपियंस ट्रॉफी में आते ही खत्म हुआ इंतजार

रायन रिकल्टन शतक जमाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.Image Credit source: PTI

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बल्लेबाजों के शानदार साबित होती जा रही है और शतकों की बारिश होने लगी है. न्यूजीलैंड, भारत और बांग्लादेश के बल्लेबाजों के बाद अब साउथ अफ्रीका की ओर से भी टूर्नामेंट में शतक लग गया है. पाकिस्तान-यूएई में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के ओपनर रायन रिकल्टन ने एक शानदार शतक जमा दिया. रिकल्टन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 102 गेंदों में ये शतक जमाया. उनका ये शतक बेहद खास था क्योंकि वनडे करियर में पहली बार उन्होंने 100 का आंकड़ा छुआ.

कराची के नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार 21 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में रायन रिकल्टन ने ये शानदार शतक जमाया. पहले बल्लेबाजी कर रही साउथ अफ्रीका की ओर से ओपनिंग के लिए उतरे रायन ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और फिर जल्द ही अपने वनडे करियर का पहला शतक भी पूरा कर लिया. करीब 2 साल पहले अपना वनडे डेब्यू करने वाले रिकल्टन ने हाल ही में वनडे टीम में अपनी जगह पक्की की थी लेकिन पहले शतक का इंतजार उन्हें था और अब वो इंतजार भी खत्म हो गया.

(खबर अपडेट हो रही है)