Champions Trophy, SA vs AFG LIVE Score कराची में साउथ अफ्रीका को हराकर अफगानिस्तान करेगा उलटफेर? “ • ˌ

Champions Trophy, SA vs AFG LIVE Score: कराची में साउथ अफ्रीका को हराकर अफगानिस्तान करेगा उलटफेर?

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. ये दोनों ही मैच ग्रुप ए के थे. अब तीसरा मैच 21 फरवरी को अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच है कराची में है. ये ग्रुप बी का पहला मुकाबला है. अफगानिस्तान की टीम ने पिछले कुछ समय में आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो कई बड़ी टीमों हराकर उलटफेर कर चुकी है. वहीं साउथ अफ्रीका को पिछले साल बाइलेटरल सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी थी. अब अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी डेब्यू कर रही है. उसकी कोशिश होगी कि अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करे. वहीं साउथ अफ्रीका जीत के साथ अपनी शुरुआत करना चाहेगी.

वनडे में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 5 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें अफगानिस्तान ने 2 में जीत हासिल की है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैच जीते हैं. बात करें कराची की पिच की तो इस मैदान पर अबतक 78 वनडे मैच खेले गए गए हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम टीमों ने 36 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 39 मैचों में जीत मिली है.

इसका मतलब है कि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को यहां फायदा मिलता है, क्योंकि ओस के कारण बाद में गेंदबाजी करना मुश्किल होता है. हालांकि, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच में ओस ना के बराबर पड़ी थी और पाकिस्तान को दूसरी पारी में बैटिंग करना मुश्किल हो गया था. उसे 60 रनों से हार का भी सामना करना पड़ा था.

अफगानिस्तान का स्क्वॉड

हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखील, गुलबदीन नईब, अज्मतुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अल्लाह गजनफार, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक और नवीद जादरान.

साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, रासी वैन डर दुसां, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मूल्डर, मार्को यानसन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रेयान रिकल्टन, एनरिक नॉर्खिया.