
टीम इंडिया के 9 क्रिकेटर्स जानलेवा हादसे में मौत को मात दे चुके हैं. (Photo: PTI)
टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली गुरुवार 20 फरवरी को एक कार हादसे का शिकार हो गए. बर्धमान जाते समय उनकी रेंज रोवर कार को एक लॉरी ने टक्कर मार दी. इसके बाद जब सौरव गांगुली की कार के ड्राइवर ने गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए ब्रेक लगाया तो अचानक काफिले की सभी गाड़ियां एक के बाद एक उनकी कार से टकरा गईं. इस भयानक हादसे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि, वो बाल-बाल बच गए. उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस तरह के जानलेवा हादसे पहले भी कई भारतीय क्रिकटरों के साथ हो चुके हैं. आइये जानते हैं इन्हीं खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने दुर्घटना के बाद मौत को भी मात दे दी थी.
राहुल द्रविड़
फरवरी 2025 के पहले हफ्ते में ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की कार को एक लोडिंग ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ था. टक्कर के बाद उनकी कार में डेंट हो गया था. हालांकि, अच्छी बात ये थी कि इसमें किसी को भी चोट नहीं आई थी. लेकिन टक्कर के बाद राहुल द्रविड़ और ऑटो चालक के बीच जमकर बहस हुई.
ऋषभ पंत
साल 2022 में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रूड़की के पास ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से जा टकराई थी. इसके बाद उनकी कार में आग लग गई थी. इस जानलेवा हादसे में पंत का बचना मश्किल लग रहा था. लेकिन उन्होंने मौत को मात दे दी थी. भयानक चोट लगने के कारण उनका क्रिकेट करियर खत्म माना जा रहा था. लेकिन पंत ने चमत्कारी तरीके से करीब दो साल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली थी.
खबर अपडेट हो रही है….