बुरी तरह फंस जाएगी टीम इंडिया, अगर पाकिस्तान के खिलाफ दोहराई ये गलतियां “ • ˌ

बुरी तरह फंस जाएगी टीम इंडिया, अगर पाकिस्तान के खिलाफ दोहराई ये गलतियां

टीम इंडियया के लिए अगला मैच और भी ज्यादा मुश्किल साबित हो सकता है.Image Credit source: PTI

रविवार 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में क्रिकेट का महामुकाबला होने जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. एक तरफ टीम इंडिया अपने पहले मैच में जीत के बाद इस मुकाबले के लिए मैदान पर कदम रखेगी. दूसरी तरह पाकिस्तानी टीम पहले मैच में मिली करारी हार के बाद जीत की उम्मीद से उतरेगी. ऐसे में ये मुकाबला भी पाकिस्तानी टीम के लिए मुश्किल बताया जा रहा है क्योंकि टीम की फॉर्म बेहद खराब है. मगर टीम इंडिया ने पहले मैच में जिस प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज की, उसे देखकर एक आशंका ये भी जताई जा रही है कि कहीं टीम इंडिया फंस न जाए.

बात ऐसी है कि दुबई में गुरुवार 20 फरवरी को टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 228 रन पर ही रोक दिया और फिर 4 विकेट खोकर ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया. ऐसे में ये जीत बेहद आसान लगती है लेकिन इस पूरे मुकाबले में जो-जो देखने को मिला, वो इसकी असली हकीकत बयान करता है और वो सच्चाई ये है कि अगर ऐसा ही खेल टीम इंडिया ने 23 फरवरी को भी दिखाया तो पाकिस्तान से पार पाना मुश्किल हो जाएगा.

खराब फील्डिंग पड़ेगी भारी

इस डर की सबसे बड़ी वजह बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की फील्डिंग रही. वैसे तो टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फील्डर हैं, मगर पहले मैच में इसके उलट ही नजारा दिखा और इसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे. भारतीय टीम ने इस मैच में दो आसान कैच छोड़े, जिसमें पहली गलती रोहित ने ही की. अक्षर पटेल की गेंद पर रोहित ने जाकिर अली का सीधा कैच छोड़ा, जिसके चलते अक्षर हैट्रिक पूरी नहीं कर सके. जाकिर ने फिर एक बेहतरीन पारी खेली.

रोहित के बाद हार्दिक पंड्या ने भी सीधा और आसान कैच गिरा दिया, जिसके बाद तौहीद हृदॉय ने शानदार शतक जमा दिया. इन दोनों के अलावा विकेटकीपर केएल राहुल ने भी एक बेहद आसान सी स्टंपिंग छोड़कर टीम की मुश्किलें बढ़ाईं. पाकिस्तान के खिलाफ ये गलतियां बहुत भारी पड़ सकती हैं.

बीच के ओवर्स में गेंदबाज रहे बेअसर

इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में ही विकेट हासिल कर लिया, जबकि हर्षित राणा ने भी अगले ही ओवर में सफलता हासिल की. टीम इंडिया ने सिर्फ 35 रन तक 5 विकेट गिरा दिए थे. इसके बावजूद बांग्लादेश ने 228 रन बना दिए क्योंकि जाकिर और तौहीद के बीच छठे विकेट के लिए 154 रन की शानदार साझेदारी हुई. गेंदबाजों ने इसके बाद भी कुछ मौके बनाए, जिसे फील्डर्स ने नहीं भुनाया. फिर भी बीच के ओवर्स में विकेट न ले पाना टीम इंडिया के लिए अगले दोनों मुकाबलों में बेहद घातक साबित हो सकता है.

अगर पहले बैटिंग करनी पड़े तो…

भारतीय टीम को ये लक्ष्य चेज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा, फिर भी उसे सफलता जरूर मिली. टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए अक्सर जीत दर्ज करने में सफल रहती ही है. हालांकि, दुबई में ओस न गिरने के कारण दूसरी पारी में बैटिंग मुश्किल साबित हो रही है, जिसका ध्यान रखना होगा. मगर इससे ज्यादा चुनौती टीम इंडिया के सामने पहले बैटिंग करना है. इसकी वजह शुरू से ही पिच का धीमा खेलना और स्पिनर्स को मिल रही मदद है. टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए 9वें ओवर में ही स्पिनर अक्षर पटेल को लगा दिया था और उन्होंने लगातार 2 विकेट झटक लिए थे.

इससे साफ है कि पिच पहली पारी में भी बैटिंग के लिए ज्यादा मददगार नहीं है. ऐसे में अगर टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए बड़ा स्कोर नहीं बना पाती है तो उसके लिए डिफेंड करना इतना भी आसान नहीं होने वाला, फिर चाहे पाकिस्तानी टीम की फॉर्म सवालों के घेरे में ही क्यों न हो?