बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर टूटा मोहम्मद शमी का कहर, मिचेल स्टार्क – ब्रेट ली को पीछे छोड़ते हुए स्थापित किया नया कीर्तिमान “ > ‧‧ .

बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर टूटा मोहम्मद शमी का कहर, मिचेल स्टार्क – ब्रेट ली को पीछे छोड़ते हुए स्थापित किया नया कीर्तिमान “ > ‧‧ .
Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारत और बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल रहे हैं। यहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि, बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, लेकिन मध्यक्रम के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत हरी जर्सी वाली टीम ने बढ़िया वापसी कर ली। इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है।

शमी ने दिखाया दमदार प्रदर्शन

Mohammed Shami
Mohammed Shami

दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआत ही काफी दमदार की। उन्होंने मुकाबले के पहले ही ओवर में सौम्या सरकार को चलता कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया था। इसके बाद उन्होंने मेहदी हसन मिराज को भी चलता कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर दर्द बन चुकी जाकिर अली और तौहीद हरिदोय की पार्टनरशिप को भी तोडा। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी हुई, जिसके शमी ने जाकिर को आउट करके तोड़ा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….टीम इंडिया में असफल विजय शंकर का रणजी में ताबड़तोड़ प्रदर्शन, 43 चौके और 12 छक्के की मदद से कूट डाले 476 रन

स्थापित किया कीर्तिमान

गौरतलब है कि मुकाबले में तीसरा विकेट हासिल करते ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ओडीआई में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए। वे सबसे कम गेंदों में यह मुकाम छूने वाले गेंदबाज हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और ब्रेट ली जैसे महान गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है।

शमी ने 200 विकेट हासिल करने के लिए महज 5126 गेंदे इस्तेमाल की, जबकि स्टार्क को 200 ओडीआई विकेट के लिए 5240 गेंदे फेंकनी पड़ी। इस सूची में तीसरे पायदान पर सक़लैन मुश्ताक़ हैं, जिन्होंने 5457 गेंदे डाली हैं। वहीं, ब्रेट ली ने 200 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए 5640 गेंदें फेंकी।

पारी के मामले में तीसरे पायदान पर शमी

200 विकेट लेने के लिए सबसे कम पारी इस्तेमाल करने के मामले में शमी (Mohammed Shami) तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 103 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले सक़लैन मुश्ताक़ ने 101 पारियों में, जबकि मिचेल स्टार्क ने 102 पारियों में 200 विकेट हासिल कर लिए थे।

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने ज़हीर खान जैसे दिग्गजों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *