
भिवानी : निकाय चुनावों के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की डेटशीट बदली है। बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि निकाय चुनाव और नीट परीक्षा के चलते 12वीं की परीक्षा की तारीख बदली हैं। डीएलएड प्रथम वर्ष की 1 मार्च को होने वाली शिक्षा, समाज, पाठ्यचर्या व शिक्षार्थी विषय की परीक्षा 25 मार्च को होगी। बाकी डेट वही रहेंगी।
पहले अब विषय
1 मार्च 26 मार्च हिंदी कोर, ऐच्छिक, अंग्रेजी विशेष
26 मार्च 19 मार्च संस्कृत, उर्दू, जैव-प्रौद्योगिकी
27 मार्च 13 मार्च कंप्यूटर विज्ञान, आईटी और आईटीईएस
1 अप्रैल 28 मार्च शारीरिक शिक्षा
28 मार्च 5 मार्च कृषि, दर्शन
2 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 27 मार्च को होगी
इसमें खुदरा, ऑटोमोटिव, निजी सुरक्षा, आईटी-आईटीईएस, हेल्थकेयर, शारीरिक शिक्षा, सौंदर्य और कल्याण, पर्यटन और आतिथ्य, कृषि, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा, परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग, कार्यालय सचिव जहाज और आशुलिपि हिंदी में, कार्यालय सचिव जहाज और आशुलिपि हिंदी में अंग्रेजी, संस्कृत व्याकरण भाग-2, संस्कृत व्याकरण भाग-2 शामिल हैं।