केएल राहुल या अक्षर पटेलकौन बनेगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान? रेस में 3 दिग्गज “ • ˌ

KL Rahul or Akshar Patel... who will become the new captain of Delhi Capitals? 3 giants in the raceKL Rahul or Akshar Patel... who will become the new captain of Delhi Capitals? 3 giants in the race

इस खबर को शेयर करें

Delhi Capitals New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन से पहले 10 में से 8 टीमों के कप्तान तय हो चुके हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाकर सबको चौंका दिया है. चर्चा थी कि विराट कोहली फिर से कमान संभाल सकते हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी ने भविष्य को सोचते हुए रजत को कप्तानी सौंपी. अब दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तानों के नाम का इंतजार है. दिल्ली ने ऋषभ पंत और कोलकाता ने श्रेयस अय्यर के जाने के बाद नए कैप्टन के नाम का ऐलान नहीं किया है.

ये तीन खिलाड़ी दावेदार

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की भूमिका के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने रखे हैं. उनका मानना है कि अक्षर पटेल, केएल राहुल और फाफ डुप्लेसिस रेस में आगे हैं. आकाश का कहना है कि भारतीय क्रिकेट में बढ़ते कद को देखते हुए अक्षर सबसे आगे हो सकते हैं. दिल्ली ने पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले अक्षर को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जो उनकी क्षमताओं में उनके विश्वास को दर्शाता है. दिल्ली ने नीलामी में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये और फाफ डुप्लेसिस को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.

अक्षर का शानदार रिकॉर्ड

अक्षर ने आईपीएल 2024 सीजन में 12 पारियों में 131.28 के स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 7.65 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट भी लिए थे. राहुल पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी कर चुके हैं. वहीं, डुप्लेसिस पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान थे.

रेस में अक्षर सबसे आगे

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”मुझे लगता है कि दिल्ली के पास तीन विकल्प हैं. उनके पास अक्षर पटेल और केएल राहुल हैं. उनके पास फाफ डु प्लेसिस भी हैं. उन्होंने अक्षर पटेल को रिटेन किया है. बापू (अक्षर का निकनेम) का कद बढ़ रहा है. वह हाल ही में शानदार रहे हैं. वह भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान भी हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलेंगे और भारतीय वनडे टीम में उन्हें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है. वह परिपक्व हैं. वह शानदार हैं. वह खेल की नब्ज को समझते हैं. वह खुद से आगे टीम को रखते हैं, तो वह एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.”

राहुल के पास कप्तानी का अनुभव

आकाश ने कप्तानी की बोली में केएल राहुल के नेतृत्व अनुभव को भी एक मजबूत कारक बताया. उन्होंने कहा, “दूसरे केएल राहुल हैं. मुझे लगता है कि वे उन्हें सस्ते में मिले हैं. उनके पास कुछ कप्तानी क्रेडेंशियल्स हैं. उन्होंने भारत, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की तीन साल तक कप्तानी की है और दो साल प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई किया है. तो वह कप्तान हो सकते हैं.”

डुप्लेसिस पर भी विचार

आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया कि फाफ डु प्लेसिस एक विकल्प हो सकते हैं, लेकिन उन्हें लगता कि अक्षर अंततः फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि यह एक करीबी दौड़ होगी. एक को रिटेन किया गया है और दूसरे को खरीदा गया है. तो दोनों में से एक, या फिर अगर वे बिल्कुल अलग सोचना चाहते हैं, तो फाफ डुप्लेसिस, जो बिल्कुल भी बूढ़े नहीं हो रहे हैं. हालांकि, मुझे लगता है कि अक्षर कप्तान हो सकते हैं.”