हनीमून के लिए नैनीताल पहुंचा था कपल, घूम रहा था मॉल रोड पर, तभी हुआ कुछ ऐसा कि पत्नी को छोड़कर भाग गया पति “ > ‧‧ .

हनीमून के लिए नैनीताल पहुंचा था कपल, घूम रहा था मॉल रोड पर, तभी हुआ कुछ ऐसा कि पत्नी को छोड़कर भाग गया पति “ > ‧‧ .
The couple had reached Nainital for honeymoon, were roaming on the mall road, then something happened that the husband left the wife and ran away.

नैनीताल। नवदंपती हनीमून मनाने के लिए नैनीताल पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो गया कि उनके इस पूरे ट्रिप का मजा ही किरकिरा हो गया। कपल आए तो एक साथ थे लेकिन गए अलग-अलग। मौके पर पुलिस को पहुंचना पड़ा।

हनीमून मनाने नैनीताल पहुंचे नवदंपती में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी विवाद में बदली तो युवक पत्नी को मालरोड पर अकेला छोड़कर लौट गया। इसके बाद पुलिस ने महिला को घर भेजने का इंतजाम किया।

पुलिस के अनुसार मुरादाबाद निवासी एक नवदंपती शुक्रवार को नैनीताल भ्रमण पर आए थे। इस दौरान उन्होंने नैनीताल के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया। इसी बीच दोनों के मध्य किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

महिला ने पुलिस को बुलाया
कहासुनी विवाद में बदलने पर युवक अपनी पत्नी को मालरोड पर छोड़कर चला गया। जब युवक वापस नहीं लौटा तो महिला ने इसकी शिकायत 112 के माध्यम से पुलिस को दी।

पुलिस ने भेजा महिला को घर

तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मुरादाबाद निवासी महिला का दस दिन पूर्व विवाह हुआ था। वह पति के साथ घूमने नैनीताल पहुंची थी। इसी बीच उनमें विवाद हो गया। युवक उसे छोड़कर घर लौट गया। इसके बाद महिला को घर भेजने का इंतजाम पुलिस की ओर से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *