
वैलेंटाइन वीक यानी आशिकों का पूरा हफ्ता. रोज डे से लेकर प्रपोज डे, किस डे और जाने कितने तरीकों से प्यार का इजहार किया जाता है. कहते हैं कि जब किसी को प्यार हो जाता है तब वो दिन-रात का भी अंतर करना भूल जाता है.
आशिकों के लिए प्यार जताने की कोई खास जगह भी नहीं होती. जहां मौका मिलता है वहीं इनकी लव स्टोरी शुरू हो जाती है. सोशल मीडिया पर आशिकी में डूबी एक ऐसी ही लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस लड़की को अपने प्रेमी से बात करने के दौरान ये भी सुध नहीं रहा कि वो रेल की पटरी पर लेटकर बात कर रही है. जब तक उसे अहसास होता, काफी देर हो गई थी. पटरी पर ट्रेन आ गई और लड़की को भागने का मौका नहीं मिला. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबकी सांसें थाम दी.ऊपर से गुजर गई ट्रेन
वायरल होते इस वीडियो में एक युवती को मोबाइल पर बातचीत करते देखा गया. लड़की अपने फोन पर लगी हुई थी. बताया जा रहा है कि वो अपने लवर से बातें कर रही थी. ट्रेन की पटरी पर लेटकर बात करती इस युवती को पता भी नहीं चला और उसके ऊपर से सनसनाते हुए ट्रेन निकल गई. लोगों को लगा कि अब तो इस युवती की जान चली जाएगी. लेकिन हैरानी की सीमा तब नहीं रही जब ट्रेन के गुजरने के बाद युवती फोन पर बात करते हुए उठी और स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई.