समय रैना के शो ‘India’s Got Latent’ के खिलाफ FIR, सभी एपिसोड हटाने को कहा, “ > • ˌ

समय रैना के शो ‘India’s Got Latent’ के खिलाफ FIR, सभी एपिसोड हटाने को कहा, “ > • ˌ

मुंबई। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मंगलवार को यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडिया’स गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent’) के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शो में अब तक भाग लेने वाले करीब 30 मेहमानों को समन भेजे गए हैं. साइबर विभाग ने रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) की विवादास्पद टिप्पणियों के बाद स्वतः एफआईआर दर्ज की है. विभाग ने संबंधित आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और शो के सभी 18 एपिसोड्स को हटाने को कहा है.

जांच में साइबर विभाग ने पाया कि शो में भाग लेने वाले मेहमानों और अन्य प्रतिभागियों ने ‘अश्लील और अभद्र’ भाषा का उपयोग किया था. ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार की गई है, जिनमें शो के जज और मेहमान भी शामिल हैं.

रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणियों के बाद मुंबई में कई शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें उनसे और शो से जुड़े अन्य सोशल मीडिया हस्तियों, जैसे अपूर्व मुखिजा और कॉमेडियन समाय रैना के खिलाफ ‘गाली-गलौज’ की शिकायत की गई है. इन सभी कंटेंट क्रिएटर्स ने रैना के शो के एक एपिसोड में भाग लिया था.

इंदौर में शिकायत दर्ज
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया के आपत्तिजनक और अश्लील बयान को लेकर मंगलवार को इंदौर के तुकोगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. यह बयान उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘India’s Got Latent’ में दिया था. पुलिस स्टेशन के प्रभारी जीतेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि फिलहाल FIR दर्ज नहीं की गई है. शिकायत की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. तुकोगंज पुलिस स्टेशन के प्रभारी जीतेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि फिलहाल FIR दर्ज नहीं की गई है. शिकायत की जांच की जाएगी और उसके बाद उचित कार्रवाई होगी.

स्थानीय वकील अमन मालवीय ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और शो से जुड़े अन्य सेलेब्रिटीज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि इन लोगों ने अभद्रता की सभी सीमाएं लांघ दी हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया है. इस संबंध में, मालवीय के साथ अन्य वकील भी थाने पहुंचे और रणवीर इलाहाबादिया व समय रैना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.