लड़के वालों ने शादी के कार्ड में लिखवाई ऐसी बात, बारात में शामिल होने से डरने लगे लोग! “ > • ˌ

लड़के वालों ने शादी के कार्ड में लिखवाई ऐसी बात, बारात में शामिल होने से डरने लगे लोग! “ > • ˌ

शादियों का सीजन चल रहा है। पिछले माह जनवरी में हजारों शादियां हुईं और इस माह में हजारों शादियों हो रही हैं। शादी के मौके पर लोग कार्ड छपवाते हैं। कार्ड छपवाते समय लोग ध्यान रखते हैं कि उनकी शादी का कार्ड बहुत अच्छा हो।

ऐसे में लोग कार्ड पर काफी पैसे खर्च करते हैं और अच्छे से अच्छा कार्ड छपवाते हैं। सभी चाहते हैं कि उनकी शादी का कार्ड दूसरों के कार्ड से ज्यादा अच्छा हो। लेकिन एक शादी का कार्ड ऐसा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस कार्ड को देखकर मेहमान शादी में शामिल होने से डरने लगे।

शादी का कार्ड हुआ वायरल:
इन दिनों एक मुस्लिम परिवार के शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। लड़के वालों ने शादी के इस कार्ड को अपने मेहमानों को बांटा। उसमें ऐसी बात लिख दी, जिसे पढ़ने के बाद जरूर लोग बारात में शामिल होने से डरने लगे! दरअसल, फेसबुक पेज Faiq Ateeq Kidwai पर हाल ही में एक शादी का कार्ड पोस्ट किया गया है। इस शादी के कार्ड में कुछ ऐसा लिखा था, जिसके बाद यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दर्शनाभिलाषी में नाम देखकर चौंके लोग:
कार्ड में बाकी हर चीज साधारण थी लेकिन लोगों का ध्यान आमद के मुंतज़िर वाले भाग की ओर जा रहा है। हिन्दी में इसका अर्थ हुआ दर्शनाभिलाषी। कार्ड्स में दर्शनाभिलाषी के अंतर्गत उन लोगों के नाम लिखे जाते हैं, जो मेहमानों के आने की राह देखते हैं। इन लोगों में अक्सर परिवार के बच्चे, दूल्हा या दुल्हन के चाचा-ताऊ आदि का नाम शामिल होता है। लेकिन इस शादी के कार्ड में दर्शनाभिलाषी कि जगह पर मरे हुए लोगों के नाम जोड़े हैं। कार्ड में लिखा है- मरहूम नूरुल हक, मरहूम लालू हक, मरहूम बाबू हक, मरहूम एजाज़ हक। इसके बाद जीवित लोगों के नाम लिखे हैं।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स:
शादी का यह कार्ड वायरल हो रहा है। बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘जोधपुर-जयपुर वालो में ऐसे कार्ड छपना आम बात है। अभी एक कार्ड आया हुआ रखा है, उसमें भी 4 मरहूम दीदार के मुन्तजिर हैं।’ वहीं एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘दावत करबला मैदान में है उस हिसाब से उन्होंने सही कार्ड छपवाया है!