
India vs England Cuttack Barabati Stadium :�चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ी मजबूती मिली है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उसने दमदार प्रदर्शन किया है। नागपुर में पहले वनडे में आसान जीत के बाद कटक में खेले गए दूसरे मैच में भी भारत को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। 9 फरवरी को हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 305 रनों के लक्ष्य को आसानी से पार करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि, इस जीत से भी ज्यादा अहम रहा कप्तान रोहित शर्मा का शानदार शतक जो करीब एक साल बाद आया। उनकी इस धमाकेदार पारी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के लिए अच्छे संकेत भेजे हैं।
नागपुर में खेले गए पहले वनडे में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों ने टीम इंडिया को जीत दिलाते हुए सीरीज में बढ़त दिलाई थी। हालांकि कटक में इंग्लैंड ने 304 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। ऐसे में भारतीय टीम को अपने प्रमुख बल्लेबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी और उन्होंने इसे बखूबी पूरा किया। विराट कोहली को छोड़कर टॉप ऑर्डर के अन्य बल्लेबाजों ने दमदार पारियां खेलीं जिससे भारत ने इस लक्ष्य को महज 45 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर लगातार सातवीं वनडे सीरीज अपने नाम कर ली।