दूसरी शादी टूटने का गम झेल रही Dalljiet Kaur ने शुरू की अपनी जिंदगी, बोलीं “ >.

दूसरी शादी टूटने का गम झेल रही Dalljiet Kaur ने शुरू की अपनी जिंदगी, बोलीं “ >.

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने साल 2023 में केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई थी। एक्ट्रेस 10 महीने बाद ही अपने बेटे को लेकर भारत वापस आ गईं। अब दोनों लीगली लड़ रहे हैं और आए दिन एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं। हालांकि एक्ट्रेस को अपनी शादी के गम से उबरने में काफी दिक्कत हो रही है। इस बीच दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने अपनी लाइफ की एक नई जर्नी शुरू करने का फैसला किया है।

Dalljiet Kaur ने शुरू की नई जर्नी

Dalljiet Kaur
Dalljiet Kaur

दूसरी शादी के टूटने का गम झेलने के साथदलजीत कौर (Dalljiet Kaur) अब एक नई जिंदगी की शुरूआत करने जा रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस अपने बेटे संग लाइफ में शांति पाने के लिए मुंबई से बाहर निकल गई हैं। दलजीत अपना ट्रैवल व्लॉग प्रोजेक्ट शुरू कर रही हैं। इसके लिए दलजीत अब पूरे देश में घूमकर व्लॉगिंग करती नजर आएंगी। इसका मतलब अब वह वर्किंग वेकेशन पर होगी। खास बात ये है कि इस जर्नी में वह अकेले नहीं बल्कि उनका बेटा जेडन भी साथ होगा। टाइम्स नाउ से बातचीत करते हुए दलजीत ने बताया कि, मैं अपना नया ट्रैवल और फूड व्लॉग शुरू कर रही हूं। क्योंकि अब तक मैं जिस अंधेरे में फंसी हूं, इससे बाहर निकलने का एकमात्र जरिया यही है।

ये दुनिया ही मेरा घर होगी – Dalljiet Kaur

Dalljiet Kaur
Dalljiet Kaur

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने आगे कहा कि, व्लॉग से मेरा घूमने के साथ-साथ काम भी होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए मुझे काफी समय पहले भी अप्रोच किया गया था, लेकिन तब मैं कुछ नया शुरू करने के मूड में नहीं थी, हालांकि अब मेरे पास घर नहीं है तो अब ये दुनिया ही मेरा घर होगी। दलजीत की इस नई जर्नी के बारे में सुनकर फैंस भी काफी खुश हैं। बता दें कि निखिल पटेल से पहले दलजीत की शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट संग साल 2009 में हुई थी। जिसमें उन्हें घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा था। साल 2015 में इस जोड़ी का तलाक हो गया था।

निखिल ने किया Dalljiet Kaur का अकाउंट हाईजैक

दूसरी शादी टूटने का गम झेल रही दलजीत कौर ने शुरू की अपनी जिंदगी, बोलीं - 'जिस अंधेरे में फंसी हूं.....'

हाल ही में दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने एक पोस्ट शेयर करते हुए मदद की गुहार लगाई है और निखिल पटेल पर एक नया आरोप लगाया है। दलजीत ने अपने पोस्ट में लिखा, निखिल पटेल तुम्हें उस लड़की का अकाउंट हाईजैक करने की क्या जरूरत है जिसे लेकर तुम दावा करते हो कि तुम्हारी कभी उससे शादी नहीं हुई? बेटे से कोई लेना-देना नहीं था? या परिवार से कोई कमिटमेंट थी? तुमने जो एक कमिटमेंट की थी वो पॉपुलैरिटी और चैनल की जो भी संभावना थी, उनके लिए थी? ये बकवास होने के साथ ही घटिया भी है…क्या तुम्हें ऐसा नहीं लगता? एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे अपना अकाउंट वापस चाहिए। अपना बैंक अकाउंट मेरे चैनल से हटा लो। तुमने अपना बैंक अकाउंट डालकर मेरा चैनल चुरा लिया है।’ दिलजीत ने आगे लिखा – ‘प्लीज मदद करो।’ अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट वायरल हो रहा है।