बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य योजना का ऐलान, बिहार में होगा मखाना बोर्ड का गठन… “ >.

बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य योजना का ऐलान, बिहार में होगा मखाना बोर्ड का गठन… “ >.

Budget 2025 : किसानों के लिए बजट में कई घोषणाएं की गई हैं। बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य योजना का ऐलान हुआ है। वहीं, बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा हुई है। सरकार का फोकस रूरल एरिया में रोजगार बढ़ाने पर है।

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। यह बोर्ड प्रोडक्शन, मार्केटिंग और किसानों को मदद करने का काम करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट है। इस बार भी पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिये वे बजट पेश कर रही हैं।

पीएम धन धान्य योजना में 100 जिले होंगे शामिल

वित्त मंत्री ने बताया कि धन धान्य योजना में 100 जिले शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा वित्त मंत्री ने दालों के आयात को कम करने और इस सेक्टर में देश को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही है। वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए यूरिया फैक्ट्री लगायी जाएगी। असम के नामरूप में यूरिया कारखाना खुलेगा।

1.7 करोड़ किसानों को होगा फायदा

वित्त मंत्री ने बताया कि किसानों के लिए लायी गई घोषणा से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पीएम कृषि योजना के तहत सरकार राज्यों की पार्टनरशिप के साथ एग्रीकल्चरल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लॉन्च करेगी। इसमें कम उत्पादकता वाले 100 जिलों को टार्गेट किया जाएगा। इस प्रोग्राम का उद्देश्य फसल विविधीकरण, टिकाऊ खेती के तरीके, पंचायत और ब्लॉक स्तर पर फसल के बाद के भंडारण को बढ़ाकर कृषि उत्पादकता को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *