
Team India : हाल ही में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है। जिसके बाद से ही कई और खिलाड़ियों को लेकर यह अटकले लगाई जा रही है की वह सन्यास का ऐलान कर सकते है, जो लंबे समय से टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर चल रहे है। इस दौरान फैंस के बीच एक और खिलाड़ी को लेकर अब यह कहा जा रहा है की वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर सकता है। 39 वर्षीय धाकड़ खिलाड़ी की टीम इंडिया (Team India) में वापसी अब संभव नजर नहीं आ रही है।
जल्द सन्यास ले सकता है Team India का ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने हाल ही में सन्यास की घोषणा की है, उनके सन्यास के बाद अब फैंस के बीच 39 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को लेकर भी चर्चा बहुत तेज है। भारतीय खिलाड़ी पिछले 3 सालों से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है, उनकी टीम में वापसी की संभावना न के बराबर है।
भारतीय टीम के चयनकर्ता उन्हे लगातार नजरअंदाज कर रहे है, ऐसे में अब यह कहा जा रहा है की भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भी बहुत जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते है, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक टीम इंडिया का प्रतिनिधत्व किया है।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इस वजह से बांग्लादेश सीरीज से बाहर हुए बुमराह-सिराज और शमी
बेहतर रहे है इनके आंकड़े

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के सन्यास की अटकलें लगाई जा रही है। भारतीय खिलाड़ी के अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करे तो टेस्ट फॉर्मेट में इनके आंकड़े अच्छे रहे है। इन्होंने 40 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व किया है, ऐसें में 56 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 29.41 की औसत से 1353 रन बनाएं है।
इस दौरान इनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले है, 117 रनों की पारी इनकी सबसे बेस्ट पारी रही है। इन्होंने 92 कैच पकड़े है और 12 स्टम्पिंग करने में भी कामयाब रहे है। इन्होंने 9 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है, इस दौरान 5 पारियों में इनके बल्ले से केवल 41 रन निकले है।