आईसीसी चेयरमैन बने Jay Shah, क्रिकेट जगत में बढ़ाया भारत का ओहदा, अब पाकिस्तान की खैर नहीं! “ • ˌ

आईसीसी चेयरमैन बने Jay Shah, क्रिकेट जगत में बढ़ाया भारत का ओहदा, अब पाकिस्तान की खैर नहीं! “ • ˌ

Jay Shah : बीसीसीआई सचिव जय शाह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, उन्हे मंगलवार की शाम निर्विरोध आईसीसी का चेयरमैन बनाया गया। यह खबर सामने आने के बाद से पूरे क्रिकेट जगत में बीसीसीआई सचिव जय शाह की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लगातार फैंस और क्रिकेट हस्तियां उन्हे लगातार बधाई देते हुए नजर आ रहे है। उनके कार्यकाल की शुरुआत इसी साल 1 दिसंबर से होगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है उनके कार्यकाल में क्रिकेट को बढ़ावा मिल सकता है।

Jay Shah बने आईसीसी के नए बॉस

Jay Shah
Jay Shah

भारतीय क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था बीसीसीआई के सचिव पद पर रहते हुए जय शाह ने कई बड़े काम किए है। उनमे महिला क्रिकेटरों की मैच फीस पुरुषों के बराबर दिए जाने का निर्णय भी सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके अतिरिक्त उनके कार्यकाल में घरेलू क्रिकेट को भी खूब बढ़ावा मिला। अब वह न्यूज़ीलैंड के 62 वर्षीय ग्रेग बार्कले की जगह 1 दिसंबर से आईसीसी (ICC) के चेयरमैन के रूप में अपन कार्यकाल संभालेंगे। अक्टूबर 2019 में वह बीसीसीआई के सचिव बने थे, जबकि 2021 से वह एशियन क्रिकेट काउन्सिल के अध्यक्ष बने थे।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: बांग्लादेश सीरीज से चंद दिन पहले बड़ा झटका, टीम इंडिया से बाहर हुआ ये अहम स्पिनर

ये टूर्नामेंट होगा कार्यकाल का पहला बड़ा ईवेंट

Jay Shah
Jay Shah

जय शाह (Jay Shah) 1 दिसंबर से आईसीसी के चेयरमैंन के रूप में अपन कार्यकाल संभालेंगे, इनके कार्यकाल में आईसीसी का पहला और सबसे बड़ा ईवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) है। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है, ऐसे में यह सवाल अभी भी बना हुआ है की भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान खेलने जाएगी अथवा नहीं। ऐसा कहा जा रहा है सितंबर तक यह कन्फर्म हो जाएगा भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी या फिर नहीं जाएगी।

जय शाह के बाद कौन होगा बीसीसीआई सचिव

Jay Shah
Jay Shah

इन दिनों यह चर्चा भी बड़ी तेजी से चल रही है की बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) अब आईसीसी (ICC) के चेयरमैन बन चुके है। वहीं 1 दिसंबर से वह अपने कार्यकाल की शुरुआत भी करेंगे, इस दौरान यह बातचीत खूब हो रही है की जय शाह के बाद बीसीसीआई का सचिव कौन हो सकता है? खबरों की माने तो इस पद के लिए कई नाम आगे चल रहे है। इनमे सबसे बड़ा नाम पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली का नाम सबसे आगे चल रहा है।