खुशखबरी! दो दिन बाद ही Shikhar Dhawan ने संन्यास से लिया यूटर्न, फिर से मैदान में खेलते हुए आएंगे नजर “ • ˌ

खुशखबरी! दो दिन बाद ही Shikhar Dhawan ने संन्यास से लिया यूटर्न, फिर से मैदान में खेलते हुए आएंगे नजर “ • ˌ
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को अचानक सन्यांस का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को एक साथ अलविदा कह दिया था, जिससे फैंस काफी निराश थे। मगर एक घोषणा के महज 2 दिन बाद ही धवन (Shikhar Dhawan) ने मैदान पर लौटने की जानकारी देते हुए अपने प्रशंसकों को गुड न्यूज़ दी है। वे सितंबर में क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाते नजर आएंगे।

धवन ने लिया सन्यांस से यू-टर्न?

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

दरअसल, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटारमेंट वापसी नहीं लिया है। बल्कि वे ऐसे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं, जिसमें केवल रिटायर्ड क्रिकेटर्स ही हिस्सा ले सकते हैं। टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में धमाल मचाते हुए नजर आ चुके हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में शिखर धवन का भी नाम नजर आने वाला है। वे सितंबर महीने में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के अगले सीजन में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें : फिर फ्लॉप हुआ राहुल द्रविड़ का बेटा, बार-बार कटा रहा है नाक, 5 रन बनाकर तोड़ा पिता का घमंड

क्या बोले धवन?

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बयान जारी कर कहा कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा है, जिसे वे इस टूर्नामेंट में इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा, “मेरा शरीर अभी भी खेल की मांग के अनुरूप तैयार है और भले ही मैं अपने सन्यांस के निर्णय से संतुष्ट हूं, लेकिन क्रिकेट मेरा अभिन्न अंग है, यह मुझसे कभी नहीं जाएगा। मैं अपने क्रिकेट मित्रों के साथ फिर से जुड़ने और अपने फैंस का मनोरंजन जारी रखने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि हम साथ मिलकर नई यादें बनाएंगे।”

शानदार रहा इंटरनेशनल करियर

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

38 साल के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए लगभग 12 वर्षों तक सेवा की। इस दौरान 34 टेस्ट मैचों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए। वहीं, 167 वनडे मुकाबलों में गब्बर के बल्ले से 44.11 की एवरेज से 6793 रन निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने 68 टी20 इंटरनेशनल में भी 1759 रन बनाए हैं। धवन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर 24 शतक और 44 अर्धशतक दर्ज हैं।