रणजी में भी विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी, 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन, फैंस का टूटा दिल “ • ˌ

Virat Kohli's flop show continues in Ranji as well, returned to pavilion after scoring 6 runs, fans heartbrokenVirat Kohli's flop show continues in Ranji as well, returned to pavilion after scoring 6 runs, fans heartbroken
Virat Kohli’s flop show continues in Ranji as well, returned to pavilion after scoring 6 runs, fans heartbroken

इस खबर को शेयर करें

भारत के करोड़ों लोगों का दिल उस समय टूट गया जब शुक्रवार को रेलवे के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहली पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए शुक्रवार को हजारों की संख्या में दर्शक जुटे थे, लेकिन अचानक सभी उम्मीदें टूट गईं. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का खराब फॉर्म उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. रणजी ट्रॉफी में भी विराट कोहली का बुरा हाल है.

फैंस का टूटा दिल

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी हुई है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने फैंस को मायूस कर दिया. रेलवे के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हैं और उन्होंने दिल्ली के लिए आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच नवंबर 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. विराट कोहली की लंबे समय बाद वापसी हुई, क्योंकि बीसीसीआई की नीति के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों को जब भी संभव हो घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए.

सांगवान ने विराट को अपना शिकार बनाया

विराट कोहली ने शुक्रवार को दिल्ली के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 15 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हो गए. रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. रेलवे के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान की गेंद पर विराट कोहली चकमा खा गए. हिमांशु सांगवान की गेंद ने विराट कोहली का ऑफ स्टंप उड़ा दिया. सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. विराट कोहली जिस तरीके से एक डोमेस्टिक स्तर के गेंदबाज के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए, उससे उनकी तकनीक पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

विराट कोहली का बुरा दौर जारी

विराट कोहली के फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 81 शतक हैं और वह सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से 20 शतक दूर हैं. विराट कोहली 36 साल के हो चुके हैं. अगर विराट कोहली साल 2027 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में कामयाब रहते हैं, तभी भी हर साल उन्हें कम से कम 7 शतक लगाने की दरकार है. विराट कोहली की फॉर्म को देखकर अब ये रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन ही नजर आता है. विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. विराट कोहली ने इस दौरान वनडे में 50 शतक और टेस्ट में 30 शतक ठोके हैं. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम एकमात्र शतक दर्ज है.

विराट कोहली में खत्म हो गई रनों की भूख!

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वह केवल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. विराट कोहली की उम्र अब 36 साल की हो गई है. विराट कोहली के रन बनाने की रफ्तार मानों थम सी गई है. विराट कोहली में अब रन बनाने की भूख भी खत्म नजर आती है. जब विराट कोहली पिच पर बैटिंग करने आते हैं तो ऐसा उनके बॉडी लैंग्वेज में भी झलकता है. विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का महारिकॉर्ड मुश्किल ही तोड़ पाएंगे.