
Akhilesh Yadav, Ram Gopal Yadav
UP News: महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सवालों के घेरे में आ गई है. भगदड़ में जिस तरह की त्रादसी हुई है, उसने सभी को हिला दिया है. आलम ये है कि घटना के 16 घंटे बाद प्रशासन ने मृतकों की संख्या बताई है. अव्यवस्था की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हैं. प्रयागराज जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है, जिससे लाखों लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं.
इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि योगी सरकार महाकुंभ में मची भगदड़ में मृतकों की संख्या को छिपा रही है. सपा सांसद रामगोपाल यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी अब लोकसभा में इस मुद्दे को उठाएगी.
सरकार सही संख्या नहीं बता रही- रामगोपाल यादव
महाकुंभ में मची भगदड़ मामले में सपा सांसद रामगोपाल यादव ने योगी सरकार पर गंभीर और बड़े सवाल खडे़ किए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार सही संख्या नहीं बता रही है. सरकार को मृतकों और घायलों के नाम और उनके पता बताना चाहिए. सपा सांसद ने आगे कहा, मैंने राजनाथ सिंह से भी कहा है कि वह यूपी से आते हैं और ये मामला काफी गंभीर है. मगर उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया है. अब सपा कुंभ को लेकर चर्चा की मांग करेगी.
घटना को लेकर राज्य और केंद्र, दोनों जिम्मेदार- अखिलेश यादव
बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर योगी सरकार को घेरा है. सपा मुखिया ने कहा कि वह पीड़ितों से मिलने नहीं जाएंगे, क्योंकि अगर हम गए तो सरकार कहेगी कि हम राजनीति कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने आगे कहा, हम इस बारे में कोई राजनीति करना नहीं चाहते. महाकुंभ को लेकर सरकार का प्रचार अधिक था. मगर इंतजाम कम थे. इसी के साथ अखिलेश यादव ने योगी सरकार से मांग कर दी कि सरकार हादसे की पूरी जानकारी साझा करे. अखिलेश यादव ने साफ कहा है कि इस हादसे की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार, दोनों की है.