ऐसी कौन सी चीज है, जिसे औरत सबके सामने पहन सकती है, लेकिन अपने पति के सामने नहीं?… ) “ >.

ऐसी कौन सी चीज है, जिसे औरत सबके सामने पहन सकती है, लेकिन अपने पति के सामने नहीं?… ) “ >.
What is the thing that a woman can wear in front of everyone but not in front of her husband?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 – आखिर किस देश में कुत्ते को पालना जुर्म माना जाता है?
जवाब 1 – दरअसल, आइसलैंड (Iceland) में अगर आप किसी कुत्ते को पालेंगे, तो इसे जुर्म माना जाएगा.

सवाल 2 – ऐसा कौन सा फूल है, जिसका वजन करीब 10 किलो के बराबर होता है?
जवाब 2 – विश्व के सबसे बड़े फूल रेफ्लेसिया का वजन करीब 10 किलो के बराबर होता है.

सवाल 3 – आखिर दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
जवाब 3 – बता दें कि दुनिया का सबसे छोटा पक्षी हमिंग बर्ड है.

सवाल 4 – बताएं आखिर भारत की राष्ट्रीय मिठाई (National Sweet) कौन सी है?
जवाब 4 – दरअसल, भारत की राष्ट्रीय मिठाई का दर्जा जलेबी को मिला हुआ है.

सवाल 5 – बताएं आखिर भारत का राष्ट्रीय भोजन (National Food) क्या है?
जवाब 5 – भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है. इसे यहां बड़े ही चाव से खाया जाता है. कई बार यह प्रसाद के रूप में भी बांटा जाता है.

सवाल 6 – आखिर औरत किस चीज को सबके सामने पहन सकती है, लेकिन अपने पति के सामने नहीं पहन सकती?
जवाब 6 – दरअसल, एक औरत सफेद साड़ी सबके सामने पहन सकती है, लेकिन अपने पति के सामने नहीं, क्योंकि भारत में पति के मरने के बाद ही उसकी पत्नी सफेद साड़ी पहनती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *