बच्चों को लगी है बुरी नजर? आजमाएं दादी मां के नुस्‍खे, तुरंत मिल जाएगा आराम !! “ >.

बच्चों को लगी है बुरी नजर? आजमाएं दादी मां के नुस्‍खे, तुरंत मिल जाएगा आराम !! “ >.

हमारे देश में ऐसी बहुत सी बातें हैं जिनको अंधविश्वास माना जाता है, लेकिन इसके बाद भी उसका असर कहीं ना कहीं दिखाई जरूर पड़ता है. इन्हीं में से एक है नजर लगना. नजर लगने को मानसिक भ्रम या अंधविश्वास की श्रेणी में रखा जाता है, लेकिन जब छोटे बच्चे अचानक इससे पीड़ित हो जाते हैं, तो इस पर विश्वास करना पड़ता है. छोटे बच्चों को जल्दी नजर इसलिए लगती है क्योंकि वह लोगों के आकर्षण का केंद्र होते हैं. साथ ही सरल, सहज और कोमल होते हैं. ऐसा माना जाता है कि बुरी नजर लगने पर छोटे बच्चों की सकारात्मक ऊर्जा खत्म होने लगती है. जिसका असर बच्चों के स्वास्थ्य पर देखने को मिलता है. 

छोटे बच्चों को नजर दोष से बचाए रखने का सबसे कारगर उपाय है काले धागे का उपयोग करना. काला धागा राहु-केतु का प्रतिनिधित्व करता है. अक्सर आपने देखा होगा कि घर के बड़े बुजुर्ग बच्चों के पैर, हाथ और कमर में काले धागे को बांध देते हैं. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से बच्चे की नजर दोष से रक्षा होती है.

यदि छोटे बच्चे को नजर लग जाए तो नजर उतारने के लिए एक तांबे के लोटे में पानी और ताजा फूल लेकर बच्चे के सिर से 11 बार उतारें, इसके बाद इसे किसी पौधे के गमले में डाल दें. ऐसा करने से बच्चे पर नजर दोष का प्रभाव कम होगा.

छोटे बच्चे की नजर उतारने के लिए शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके कंधे से थोड़ा सा सिंदूर लाकर नजर पीड़ित बच्चे के माथे पर लगा देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से छोटे बच्चे पर नजर दोष का प्रभाव कम होता है.

बच्चे की नजर दोष से मुक्ति के लिए लाल मिर्च, अजवाइन और पीली सरसों लेकर उसे किसी मिट्टी के बर्तन में आग में जलाएं. इसके बाद इसका धुआं नजर लगे बच्चे को दें, मान्यता के अनुसार ऐसा करने से किसी भी प्रकार का नजर दोष हो ठीक हो जाता है.

यदि किसी बच्चे को नजर लग गई हो और वह हर वक्त बीमार व परेशान रहता हो तो ऐसे में सात लाल मिर्च लेकर बच्चे के ऊपर से घुमाते हुए तीन बार वारें और इन मिर्च को जलती हुई आग में डाल दें. माना जाता है ऐसा करने से बच्चे पर लगी नजर दूर हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *