Himachal Police Bharti 2025: हिमाचल पुलिस ज्वाइन करने का सुनहरा अवसर, 1088 पदों पर निकली भर्तियां; जानिए पूरी खबर!! “ >.

Himachal Police Bharti 2025: हिमाचल पुलिस ज्वाइन करने का सुनहरा अवसर, 1088 पदों पर निकली भर्तियां; जानिए पूरी खबर!! “ >.

शिमला। Himachal Police Bharti 2025: हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पांच जिलों में पुलिस भर्ती का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सेंट्रल रेंज मंडी की डीआईजी सौम्या सांबशिवन ने शेड्यूल जारी किया है। अगले माह फरवरी से यह ग्राउंड टेस्ट शुरू होगा जो मार्च तक चलेगा। इस बार कुल 1088 पद भरे जाने हैं, इसमें से पुरुष वर्ग में 708 पद व महिला वर्ग में 380 पदों की भर्ती होगी। लोक सेवा आयोग ने आवेदकों की फाइनल लिस्ट राज्य पुलिस को भेज दी है। उसके बाद अब सेंट्रल रेंज की ओर से पांच जिलों के युवाओं के लिए ग्राउंड टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। सेंट्रल रेंज मंडी की डीआईजी ने ये शेड्यूल जारी किया है। सेंट्रल रेंज में मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू व लाहौल-स्पीति जिला आते हैं। रोजाना करीब 2 हजार युवक व युवतियां ग्राउंड टेस्ट देंगे।

मंडी में ग्राउंड टेस्ट 6 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगा। ग्राउंड टेस्ट पंडोह में थर्ड आईआरबी मैदान में होगा। 17 फरवरी को परिणाम आएगा।

बिलासपुर के लुहणू मैदान में बिलासपुर जिले के लिए ग्राउंड टेस्ट 20 से 24 फरवरी के बीच होगा। यहां का परिणाम 25 फरवरी को घोषित किया जाएगा।

हमीरपुर जिले के लिए ग्राउंड टेस्ट अणु में होगा। ये ग्राउंड टेस्ट 28 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा।

कुल्लू जिले का टेस्ट पुलिस लाइन कुल्लू में आयोजित किया जाएगा। ये टेस्ट 7 मार्च से 11 मार्च तक होगा।

लाहौल-स्पीति जिले के आवेदकों का ग्राउंड टेस्ट भी कुल्लू में ही होगा। ये टेस्ट भी पुलिस लाइन कुल्लू में आयोजित किया जाएगा। इसकी तारीख 12 मार्च रहेगी।
इस बार होगी 100 मीटर की दौड़उल्लेखनीय है कि इस बार ग्राउंड टेस्ट में 100 मीटर की दौड़ भी शामिल की गई है। साथ ही युवाओं का डोप टेस्ट भी होगा। चूंकि ये भर्ती नशे के खिलाफ कमांडो फोर्स के रूप में हो रही है। सुनिश्चित किया जाएगा कि भर्ती होने वाले युवाओं को किसी तरह के नशे की लत न हो।