
कहते हैं न कि ईश्वर जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है. यह कहावत चरितार्थ हो जाए तो आप क्या कहेंगे. आप पहली नजर में भरोसा नहीं करेंगे. लेकिन, ऐसा हुआ है. एक बेहद साधारण इंसान पर लक्ष्मी इस तरह मेहरबान हुई है कि वह एक झटके में क्रिकेट जगत के स्टार विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ही नहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान और भाई जान की कुल संपत्ति से आगे निकल गया है. अपनी सुपरहिट फिल्म पठान की कमाई से चर्चा में आए सुपरस्टार शाहरुख खान की कुल संपत्ति करीब 80 करोड़ डॉलर यानी 6600 करोड़ रुपये है. वहीं टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली की संपत्ति करीब 1100 करोड़ और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की संपत्ति करीब 750 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के मुताबिक भाई जान यानी सलमान खान की संपत्ति करीब तीन हजार करोड़ है. अमिताभ बच्चन की भी कुल संपत्ति करीब 3200 करोड़ रुपये की है. इन सभी की संपत्ति जोड़ दी जाए तो भी यह 15 हजार करोड़ रुपये से कम है.
मगर, हम आज जिस इंसान की कहानी बता रहे हैं वह एक झटके में करीब 16900 करोड़ का मालिक बन जाता है. सबसे मजेदार बात यह है कि इतनी बड़ी रकम हासिल करने वाला यह इंसान दुनिया के सामने नहीं आ रहा है. दुनिया उसे देखने के लिए बेचैन है लेकिन वह चुपचाप इन पैसों को दबाकर बैठ गया है. उसे दुनिया के लॉटरी इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल हुई है. उसने एक झटके में 2.04 अरब डॉलर की राशि जीती है. रुपये में यह राशि करीब 16900 करोड़ रुपये बैठती है.
पैसा लेकर गायब हुआ इंसान
इतनी बड़ी लॉटरी जीत की खबर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां बनी हुई है. बेवसाइट मेट्रो डॉट को डॉट यूके के मुताबिक बीते साल नवंबर में एडविन कास्त्रो नामक व्यक्ति ने यह जीत हासिल की थी. यह व्यक्ति कितना नसीब वाला है, आप इसका अनुमान इसी से लगा सकते हैं कि करीब 30 करोड़ लोगों में से किसी एक को ही यह लॉटरी लगनी थी. वह व्यक्ति अमेरिका के कैलिफोर्निया का रहने वाला है. लॉटरी की शर्तों के मुताबिक उस शख्स ने एक ही बार में कुल प्राइज मनी लेने का फैसला किया. अगर वह इस प्राइज मनी को 29 सालों में किश्तों में लेता तो उसे पूरी रकम मिलती, लेकिन उसने करीब एक मुश्त करीब 100 करोड़ डॉलर यानी करीब 8000 करोड़ रुपये लेकर गायब हो गया.
कास्त्रो ने आठ नवंबर को लॉस एंजलिस के नजदीक एक गैस स्टेशन से यह लॉटरी खरीदी थी. इस विनर लॉटरी को बेचने वाले स्टोरी मालिक को भी एक मिलियन डॉलर की राशि मिलेगी. इस विजेती की पहचान काफी समय से गुप्त रखी गई थी. लेकिन मंगलवार को एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में इसके नाम की घोषणा हुई. दरअसल, कानूनी तौर पर लॉटरी विजेता के नाम को सार्वजनिक किया जाना था. वैसे कास्त्रो इस न्यूज कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुआ. वह पैसे लेकर गायब हो चुका है. उसने एक छोटा का बयान जारी किया है कि वह इस जीत को लेकर बेहद अचंभित है.