
पटना: इस वक्त बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार में एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के एक मंत्री से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगी गयी है. जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष सिंह को लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी मिली है. धमकी देने वालों ने श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह से 30 लाख रुपये की डिमांड की है. वहीं रकम नहीं देने अंजाम भुगतने की धमकी दी है.
बताया जा रहा है कि श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह को किसी ने फोन कर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी है. अभी तक धमकी देने वालों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. हालांकि मंत्री संतोष कुमार सिंह इस मामले को लेकर बिहार के डीजीपी विनय कुमार को सूचना दे दी है. अब इस मामले में पुलिस जल्द ही जांच शुरू करेगी. बता दें, बिहार में इससे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया था.
फोन करने वाले ने क्या क्या कहा?
बताया जा रहा है संतोष कुमार सिंह को जिस नंबर से फ़ोन आ रहा है वो नंबर इंडिया के बाहर का है. फोन करने वाले ने उनसे कहा कि ज्यादा काबिल बनते हो, 30 लाख दे दो नहीं तो ठीक नहीं होगा. इसके बाद मंत्री ने भी कहा जो करना है कर लो मैं किसी से डरता नहीं हूं. मैं कोई पैसा नहीं दूंगा. इसके बाद फ़ोन काट दिया. लेकिन, लगातार फ़ोन आता रहा है. हालांकि मंत्री ने फिर फोन नहीं उठाया. जानकारी के अनुसार इसके बाद मंत्री ने डीजीपी को फ़ोन कर पूरी जानकारी दे दी है.
कौन हैं संतोष सिंह
बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सिंह शाहाबाद इलाके से आते हैं. वह बीजेपी कोटे से एमएलसी हैं. बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर में संतोष कुमार सिंह का बड़ा वोट बैंक माना जाता है. संतोष सिंह बिहार में युवाओं को रोजगार देने को लेकर लगातार काम करते रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख नौकरियां और युवाओं को 24 लाख रोजगार देंगे. नीतीश कुमार के संकल्प को पूरा करने के लिए श्रम विभाग भी संकल्पित है. चुनाव में हम लोग तभी जाएंगे, जब इस वादे को पूरा कर लेंगे.