एक पल में बदल गई किस्मत! चिकन सैंडविच के इंतजार ने इस शख्स को बना दिया 8 करोड़ का मालिकˎ “ >.

एक पल में बदल गई किस्मत! चिकन सैंडविच के इंतजार ने इस शख्स को बना दिया 8 करोड़ का मालिकˎ “ >.

Virginia lottery powerball: किस्मत पलटती है और कभी-कभी एक सेकंड में पलट जाती है…ऐसा बड़े-बुजुर्ग कहते हैं, बल्कि कभी-कभी ये सच भी हो जाता है। और, किस्मत पलटने वाला ये एक सेकंड कब आ जाए, इसका अंदाजा किसी को नहीं होता।

तो कुछ ऐसा ही हुआ इस शख्स के साथ, जो ऑफिस जाने के लिए निकला था और रास्ते में भूख लगने पर चिकन सैंडविच खाने के लिए रुक गया। ऑर्डर आने में देर थी तो उसने पास की वेंडिंग मशीन से लॉटरी का एक टिकट खरीद लिया और सुबह उसे पता चला कि वो करोड़पति बन गया है।

मामला वर्जीनिया के सेंटरविले का है, जहां कार्लोस गुटिरेज नाम के इस शख्स की किस्मत अचानक पलट गई। दरअसल, कार्लोस अपने ऑफिस जा रहे थे, लेकिन भूख लगी तो रास्ते में फॉल्स चर्च के लीज सैंडविचेज नाम के कैफे पर रुक गए। यहां उन्होंने एक चिकन सैंडविच और एक कॉफी आर्डर की। ऑर्डर के बाद कार्लोस अपने खाने का वेट कर ही रहे थे कि उनकी नजर पास में लगी एक लॉटरी वेंडिंग मशीन पर पड़ी और उन्होंने जाकर एक टिकट खरीद लिया।

पलभर में बन गया 8 करोड़ 32 लाख का मालिक
इसके बाद कार्लोस ने वापस कैफे में आकर अपना सैंडविच खाया और ऑफिस चले गए। अगले दिन कार्लोस जब ऑफिस जा रहे थे, तो सोचा कि लॉटरी के बारे में पता कर लेता हूं और वो स्टोर के अंदर चले गए। अंदर मौजूद लॉटरी अधिकारियों ने जब उनका टिकट चेक किया तो बताया कि वो एक मिलियन डॉलर (8 करोड़ 32 लाख रुपए) की रकम जीते हैं। कार्लोस को पहली बार तो सुनकर यकीन ही नहीं हुआ कि उन्हें इतनी बड़ी रकम की लॉटरी लगी है। लॉटरी लगने के बाद जब उनसे पूछा गया कि वो इस रकम का क्या करेंगे तो कार्लोस ने बताया कि वो इससे एक छोटा सा बिजनेस शुरू करेंगे।

छुट्टे कराने के लिए खरीदा टिकट और लग गई लॉटरी
आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं है, जब इस तरह अचानक किसी की लॉटरी लगी हो। साल 2020 में अमेरिका के मिशिगन से भी एक ऐसी ही खबर सामने आई थी, जब एक ट्रक ड्राइवर टायरों में हवा भराने के लिए गैस स्टेशन पर पहुंचा और छुट्टे ना होने पर पास के स्टोरी से लॉटरी का टिकट खरीद लिया। लॉटरी का जब रिजल्ट तो उसे पता चला कि वो ईनाम के तौर पर 2 मिलियन डॉलर की रकम जीत चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *