
पाकिस्तान ने चुपचाप ICC को सौंपा स्क्वॉड. (फोटो- PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक 4 टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इनमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का नाम शामिल है. बता दें, सभी टीमों को 12 जनवरी तक आईसीसी को अपनी प्रोविजनल टीम जमा करनी थी. वहीं, 13 जनवरी तक टीम के स्क्वॉड में बदलाव किया जा सकता है. हालांकि टीम इंडिया ने स्क्वॉड चुनने के लिए आईसीसी से और वक्त मांगा है. इन सब के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान ने टीम का ऐलान नहीं किया है और आईसीसी को स्क्वॉड सौंप दिया है.
पाकिस्तान ने चुपचाप ICC को सौंपा स्क्वॉड
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान अपनी फाइनल टीम का ऐलान युवा बल्लेबाज सइम अयूब के ठीक होने के बाद ही करेगा. ऐसे में उन्होंने फिलहाल ड्राफ्ट टीम आईसीसी को भेज दी है. सइम अयूब पर आखिरी फैसला लेने के बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के नाम आईसीसी को भेजेगा और फिर टीम का ऐलान करेगा. अयूब की भागीदारी उनकी फिटनेस पर निर्भर है. उन्हें हाल ही में केपटाउन के न्यूलैंड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट में चोट लग गई थी.
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के ड्राफ्ट स्क्वॉड में मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, इमाम-उल-हक और फखर जमान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया है. कामरान गुलाम, सइम अयूब, सलमान आगा, हारिस रऊफ और नसीम शाह भी इसका हिस्सा हैं. लेकिन इनमें से सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही फाइनल स्क्वॉड में जगह मिलेगी, यानी 5 खिलाड़ियों का इस टीम से पत्ता कटना तय है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की ड्राफ्ट टीम
मोहम्मद रिज़वान (कप्तान, विकेटकीपर), सइम अयूब, बाबर आजम, कामरान, फखर जमान, सलमान आगा, इमाम-उल-हक, तैयब ताहिर, हारिस रऊफ, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), अबरार अहमद, सुफियान मुकीम, अब्दुल्ला शफीक, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान और नसीम शाह.