तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुकेश ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक चौंकाने वाला पत्र लिखा है, जिसमें उसने 22,410 करोड़ रुपये (लगभग $2.7 बिलियन) की विदेशी आय पर 7,640 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाने की इच्छा जताई है।

कौन सी हैं ये कंपनियां?
सुकेश ने पत्र में दावा किया है कि उसकी आय दो विदेशी कंपनियों— LS होल्डिंग्स इंटरनेशनल (नेवाडा, अमेरिका) और स्पीड गेमिंग कॉरपोरेशन (ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स) से आई है। ये कंपनियां 2016 से ऑपरेट कर रही हैं और ऑनलाइन व ऑफलाइन गेमिंग और बेटिंग के क्षेत्र में काम करती हैं।
सुकेश ने बताया कि इन कंपनियों का कारोबार अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, दुबई और हांगकांग जैसे देशों में फैला हुआ है और 2024-2025 वित्तीय वर्ष में उन्होंने 2.7 बिलियन डॉलर कमाए हैं।
भारत में निवेश की इच्छा
सुकेश ने पत्र में लिखा कि वह भारत में टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन स्किल गेमिंग के क्षेत्र में निवेश करना चाहता है। उसने दावा किया कि उसकी आय पूरी तरह कानूनी है और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग कानूनों का पालन करती है।
सुकेश पर लगे गंभीर आरोप
सुकेश चंद्रशेखर पर करोड़ों रुपये की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के कई गंभीर आरोप हैं।
- वह 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के घेरे में है।
- यह मामला रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर्स शिविंदर सिंह और मलविंदर सिंह की पत्नियों से जुड़ी ठगी का है।
- इसके अलावा, आर्थिक अपराध शाखा और अन्य एजेंसियां भी सुकेश पर चल रहे कई केसों की जांच कर रही हैं।
जैकलीन फर्नांडिस से जुड़े विवाद
सुकेश अपने ठगी के मामलों के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से कथित संबंधों को लेकर भी चर्चा में रहा है। हालांकि, जैकलीन ने इन दावों को कई बार खारिज किया है।
(नोट: यह खबर सुकेश चंद्रशेखर के पत्र के दावे पर आधारित है। एबीपी न्यूज इन दावों की पुष्टि नहीं करता।)