
फैन ने एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच. (फोटो- Jeremy Ng/Getty Images/X)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीमों के बीच समय-समय पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को ‘एशेज’ कहा जाता है. वहीं दूसरी ओर दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीमें भी एशेज खेल रही हैं. विमेंस एशेज में पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया और इंग्लैंड को करारी हार का समाना करना पड़ा. इस मैच के दौरान एक फैन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. दर्शक दीर्घा में खड़े फैन ने अपने तरफ आई एक गेंद को लपकने का प्रयास किया. इस कोशिश में वो नीचे भी गिर गया लेकिन उसने हाथ से गेंद को नहीं जाने दिया. गिरते पड़ते भी दर्शक ने एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया.
फैन ने एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच
मैदान पर अक्सर ही खिलाड़ी शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हैं. खिलाड़ी अक्सर ही अद्भुत कैच लेकर फैंस को हैरान भी कर देते है लेकिन इस बार लोगों को किसी खिलाड़ी ने नहीं बल्कि एक फैन ने हैरान किया है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान एक दर्शक ने एक हाथ से कैच कंप्लीट किया.
‘He will be signing autographs later’: A stunning catch in the crowd 😲 #Ashes pic.twitter.com/YdmWVZdZy6
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 12, 2025
इंग्लैंड की पारी का 25वां ओवर एन्नाबेल सदरलैंड ने डाला. ओवर की पांचवी गेंद पर एमी जोन्स ने जोरदार तरीके से हिट किया. उन्होंने इस गेंद पर छक्का लगाया. गेंद सीधे दर्शक दीर्घा में चली गई. वहां ढेर सारे दर्शक मौजूद थे लेकिन गेंद जिस फैन के पास आई उसने इसे कैच करने का प्रयास किया. लेकिन फैन का बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर गया. हालांकि इसके बावजूद उसने एक हाथ से गेंद लपक ली. फैन की इस शानदार कोशिश की आस-पास के दर्शकों ने ताली बजाकर सराहना की.
4 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया
तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. 44वें ओवर में इंग्लैंड 204 रनों पर ढेर हो गई. हीथर नाइट ने 39 और डेनिएल वैट ने 38 रनों का योगदान दिया. एश गार्डनर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. अलाना किंग, किम गार्ड और एन्नाबेल सदरलैंड ने दो-दो विकेट झटके. इंग्लैंड से मिले 205 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 39वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान एलिसा हीली ने 70 और गार्डनर ने 42 रनों की पारी खेलकर मैच 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया.