7 साल के करियर में इस भारतीय खिलाड़ी ने पहली बार जड़ा शतक, खत्म किया लंबा इंतजार “ • ˌ

7 साल के करियर में इस भारतीय खिलाड़ी ने पहली बार जड़ा शतक, खत्म किया लंबा इंतजार

7 साल के करियर में पहली बार जड़ा शतक. (फोटो- Pti)

भारत और ऑयरलैंड की महिला टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. स्मृति मांधना का ये फैसला सही साबित हुआ और टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. इस दौरान भारतीय टीम की एक बल्लेबाज ने शतक भी जड़ा. ये इस खिलाड़ी के करियर का पहला इंटरनेशनल शतक भी था.

7 साल के करियर में पहली बार जड़ा शतक

ऑयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 91 गेंदों का सामना करते हुए 112.08 के स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए. इस दौरान जेमिमा रोड्रिग्स ने 12 चौके जड़े. बता दें, ये जेमिमा रोड्रिग्स के इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है. उन्होंने फरवरी 2018 में टी20 से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 12 मार्च 2018 में वनडे में डेब्यू किया था. यानी जेमिमा रोड्रिग्स ने पहला शतक जड़ने के लिए लगभग 7 साल का समय लिया.

जेमिमा रोड्रिग्स टीम इंडिया के लिए अभी तक 41 मैच खेल चुकी है. इस मुकाबले के दौरान उन्होंने वनडे में अपने 1000 रन भी पूरे किए. वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच भी खेले हैं, जिसमें 3 अर्धशतक की मदद से 235 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 107 मैचों में 2267 रन बनाए हैं. जिसमें 12 अर्धशतक भी शामिल हैं.

टीम इंडिया ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर

जेमिमा रोड्रिग्स की इस पारी के चलते टीम इंडिया 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन बनाने में कामयाब रही. ये वनडे क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है. स्मृति मांधना ने 73 रनों की कप्तानी पारी खेली और उनके साथ ओपनिंग करने आईं प्रतिका रावल ने 67 रन बनाए. दोनों खिलाड़ी ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी भी की. इसके बाद हरलीन देओल ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. हरलीन देओल ने भी 89 रन बनाए, लेकिन वह शतक से चूक गईं.