POCO जल्द ही भारत में धमाका करने वाला है! कंपनी 23 मई को अपना नया फोन POCO F6 5G लॉन्च करने जा रही है। खास बात ये है कि ये भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जो लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा।
Read This Also:- मात्र ₹8299 में एक ऐसा Samrtphone जिसको एक बार चार्ज करें, हफ्ते भर चलाएं।
तो आइए जानते हैं अब तक हम POCO F6 5G Specifications के बारे में क्या जानते हैं:
दमदार परफॉर्मेंस: जैसा कि बताया गया है, POCO F6 5G में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर होगा। ये लेटेस्ट चिप है जो तगड़ी स्पीड और परफॉर्मेंस देने का वादा करता है. खासकर गेमर्स के लिए ये फोन काफी अच्छा साबित हो सकता है।
कैमरा: POCO ने बताया है कि F6 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. मेन कैमरा 50MP का होगा और इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी दिया जाएगा. बेहतरीन तस्वीरें खींचने के लिए ये कमाल का फीचर है।
अन्य फीचर्स: लीक हुए अनुसार, POCO F6 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी. साथ ही, 1.5K रेजल्यूशन और 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस भी मिल सकती है।
बैटरी और स्टोरेज: माना जा रहा है कि इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी होगी जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. स्टोरेज के मामले में 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
अन्य खासियतें: कैमरे के अलावा 20MP का फ्रंट कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP64 रेटिंग, IR ब्लास्टर और Dolby Atmos सपोर्ट मिलने की अटकलें हैं।
POCO F6 5G को Redmi Turbo 3 का रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, जो हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ था।
अगर आप एक दमदार परफॉर्मेंस वाला गेमिंग फोन ढूंढ रहे हैं, तो POCO F6 5G आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. 23 मई को इसकी लॉन्च से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने आने वाली है।