
दिग्गज खिलाड़ी के दावे से हिल गई दुनिया. (फोटो- Pti)
खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस और खाने-पीने का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. थोड़ी सी लापरवही भी किसी खिलाड़ी के पूरे करियर को बर्बाद कर सकती है. बड़े-बड़े और दिग्गज खिलाड़ी अपनी डाइट को लेकर काफी सचेत रहते हैं. हालांकि अब एक दिग्गज खिलाड़ी ने एक बड़ा खुलासा करके दुनिया को हैरान कर दिया है. सर्बिया के मशहूर टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने दावा किया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जहर दिया गया था. उनके इस दावे से खेल जगत में हड़कंप मच गया है. नोवाक जोकोविच ने यह भी बताया कि ऐसा कब हुआ था.
जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में दिया गया था जहर
दिग्गज टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने दुनियाभर में अपने खेलने से बड़ा नाम कमाया है. पूरी दुनिया में उन्हें पहचाना जाता है. वे इस खेल के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक हैं हालांकि करीब तीन साल पहले किसी ने उनकी जान लेने की कोशिश की थी. यह खुलासा नोवाक ने हाल ही में किया. उन्होंने GQ से बात करते हुए बताया, ‘मुझे कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं और मुझे एहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे कुछ ऐसा खाना खिलाया गया था, जिसमें जहर मिला था. सर्बिया वापस आने पर मुझे कुछ बातें पता चलीं’. जोकोविच ने आगे बताया, ‘मैंने कभी किसी को सार्वजनिक रूप से यह नहीं बताया. सच कहूं तो मुझे इससे काफी धक्का लगा था’.
वैक्सीन ना लगवाने के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं लिया था हिस्सा
जनवरी 2022 में जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. हालांकि कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगवाने के चलते उन्हें इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने दिया गया था. इसके बाद उन्हें मेलबर्न के एक होटल में ठहराया गया था. नोवाक जब सर्बिया लौटे तो उन्हें को एहसास हुआ कि खाने में जहरीला पदार्थ दिया गया था.
फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं जोकोविच
जोकोविच एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. 12 जनवरी से इसकी शुरुआत हो रही है. उनकी नजरें ग्रैंडस्लैम में अपने 25वें खिताब को जीतने पर टिकी होगी. इससे पहले नोवाक ने 2023 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना 10वां खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था.