गौतम गंभीर से खुश नहीं BCCI, मुंबई में होगा 6 महीने के कार्यकाल का हिसाब, बोर्ड लेगा एक्शन? “ • ˌ

गौतम गंभीर से खुश नहीं BCCI, मुंबई में होगा 6 महीने के कार्यकाल का हिसाब, बोर्ड लेगा एक्शन?

बीसीसीआी करेगी रिव्यू मीटिंग. (Photo: PTI)

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर जुलाई 2024 में जिम्मेदारी संभाली थी. उनके रहते हुए पिछले 6 महीने में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम इंडिया को कई शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. पहले श्रीलंका के हाथों 27 सालों के बाद वनडे सीरीज में हार मिली. फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार घर पर टेस्ट में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. वहीं हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से भी हाथ धोना पड़ा. साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस भी बाहर हो गई. इसलिए बीसीसीआई अब उनके काम का रिव्यू करना चाहती है. इसके लिए उसने एक मीटिंग बुलाई है.

मुंबई में लिया जाएगा हिसाब

बीसीसीआई ने आज यानि शनिवार 11 जनवरी को अपने मुंबई वाले मुख्यालय में एक रिव्यू मीटिंग करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग में बीसीसीआई की ओर से अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और अंतरिम सचिव देवजीत सैकिया मौजूद रहेंगे. इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से भारत के प्रदर्शन को लेकर सवाल किए जाएंगे.

दरअसल, गंभीर के आने के बाद टीम इंडिया ने टी20 में तो अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन वनडे और टेस्ट उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले हैं. बांग्लादेश को हराने के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया WTC के फाइनल में आसानी से जगह बना लेगी. लेकिन लगातार 2 सीरीज गंवाने के कारण ऐसा नहीं हो सका. रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन भी इस दौरान काफी खराब रहा. इसलिए उनके टेस्ट करियर पर भी चर्चा की जाएगी.

बोर्ड लेगा एक्शन?

भारतीय क्रिकेट बोर्ड फिलहाल गौतम गंभीर से सिर्फ हालिया नतीजों के लेकर जवाब चाहता है. इसके अलावा वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज को लेकर भी चर्चा करना चाहता है. वहीं टेस्ट टीम के भविष्य को लेकर भी बात हो सकती है. लेकिन गंभीर पर एक्शन होने की कोई उम्मीद नहीं है. बीसीसीआई का पूरा फोकस अभी 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस ट्राफी पर है. इसलिए वह कोई हलचल पैदा करने वाली स्थिति पैदा नहीं करना चाहती. यही वजह है कि कोई भी बड़े फैसले टूर्नामेंट के बाद ही लिए जाएंगे.