
खिलाड़ी को अर्धशतक के लिए सिंगल लेना पड़ा भारी. (Photo: Getty)
श्रीलंका की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है. टी20 के बाद दोनों टीमों वनडे सीरीज में एक-दूसरे का सामना कर रही हैं. 3 मैचों की इस सीरीज का आखिरी मुकाबला ऑकलैंड खेला गया. शनिवार 11 जनवरी को हुए इस मैच में श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका के साथ मैच में एक दर्दनाक हादसा हो गया. अर्धशतक पूरा करने के लिए एक सिंगल लेना उन्हें भारी पड़ गया. इसकी वजह से लय में दिख रहे निसांका को बीच में अपनी तूफानी पारी छोड़कर मैदान से वापस जाना पड़ा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उनके साथ ऐसा क्या हो गया? आइये जानते हैं.
निसांका के साथ क्या हुआ?
श्रीलंका की टीम लगातार दो मुकाबले हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. इसलिए उसने तीसरे मुकाबले में आर-पार की ठानी और टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. ओपनरों ने इसमें पूरा साथ दिया और पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. खासतौर से निसांका आक्रामक बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने 29 गेंद में ही 49 रन ठोक दिए थे. इसके बाद एक डॉट गेंद खेला और अगली गेंद पर अर्धशतक पूरा करने के लिए तेजी से सिंगल चुराने की कोशिश की. हालांकि, उन्होंने रन पूरा कर लिया लेकिन ये उनके लिए घातक साबित हुआ और उन्हें इंजरी हो गई.
दर्द इतना ज्यादा था कि निसांका मैदान पर ही लेट गए. इसके बाद मैच को बीच में ही रोकना पड़ गया. तुरंत फिजियो ने उनकी जांच के लिए मैदान पर शिरकत की. थोड़ी देर इलाज के बाद वो उठने में कामयाब हुए लेकिन बैटिंग करने की हालत में नहीं थे. इसलिए उन्हें 31 गेंद में 50 रन की तूफानी पारी को बीच में छोड़कर 10वें ओवर में वापस ड्रेसिंग रुम की ओर जाना पड़ा. हालांकि, 4 विकेट गिरने के बाद 35वें ओवर में निसांका ने फिर से टीम के लिए वापसी की. लेकिन वो इस बार ज्यादा कुछ नहीं कर सके. उन्होंने 11 गेंद में 16 रन बनाए और 42 गेंद में 66 रन का पारी खेलकर आउट हो गए.
लड़खड़ाई श्रीलंका की टीम
पथुम निसांका के जाते ही श्रीलंका का लय टूट गया. अगले ही ओवर में उनके साथी ओपनर 33 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद कामेंडु मेंडिस और कुसल मेंडिस ने मिलकर पारी को संभाला और 87 रनों की साझेदारी की. इसके बाद 156 के स्कोर पर कुसल मेंडिस का विकेट गिरा. फिर श्रीलंका की टीम लड़खड़ा गई. उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने शुरू कर दिए. 204 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई.