Rahul Dravid Birthday राहुल द्रविड़ के एक ईमेल ने बदल दी इस खिलाड़ी की किस्मत, करियर में लगाए 68 शतक “ • ˌ

Rahul Dravid Birthday: राहुल द्रविड़ के एक ईमेल ने बदल दी इस खिलाड़ी की किस्मत, करियर में लगाए 68 शतक

राहुल द्रविड़ के 52वें जन्मदिन पर पढ़िए ये खास कहानीImage Credit source: Anthony Devlin/PA Images via Getty Images

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, पूर्व कोच और क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ ने सिर्फ खुद मैदान पर शानदार प्रदर्शन नहीं किया, बल्कि अपने ज्ञान और अपनी सलाहों से कई खिलाड़ियों की भी मदद की. अपने लंबे करियर में द्रविड़ ने न सिर्फ खुद कई शतक लगाए-रन बनाए, बल्कि दूसरों को भी ऊंचाईयां छूने में मदद की. सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि विदेशी खिलाड़ियों को भी द्रविड़ ने उसी तरह समझाया. 11 जनवरी को 52 साल के हो रहे द्रविड़ के ऐसे ही एक ईमेल के बारे में आपको बताते हैं, जिसने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन की किस्मत बदल दी थी.

11 जनवरी 1973 को मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे राहुल द्रविड़ ने करीब 17 साल लंबे अपने इंटरनेशनल करियर में सफलता के कई मुकाम हासिल किए. खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में उस दौर में कम ही ऐसे बल्लेबाज थे, जो राहुल द्रविड़ के बराबर या उनसे बेहतर थे. ऐसे में टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजी सीखने के लिए जरूरी टिप्स लेने के लिए उनसे बेहतर शायद ही कोई हो सकता था. बीते कुछ सालों में टीम इंडिया में आए कई युवा खिलाड़ी इस बात की तस्दीक कर सकते हैं कि सिखाने के मामले में द्रविड़ किसी से कम नहीं हैं. सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि पीटरसन भी इसके गवाह रहे हैं.

पीटरसन ने कुछ साल पहले अपनी आत्मकथा में इसका खुलासा किया था कि 2012 के भारत दौरे से पहले उन्होंने द्रविड़ से मदद मांगी थी और भारतीय दिग्गज ने उन्हें सिर्फ एक ईमेल से ही ऐसे टिप्स दिए थे, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी थी. पीटरसन ने एक इंटरव्यू में भी इसका जिक्र किया था और कहा था कि द्रविड़ ने उन्हें सबसे प्यारा ईमेल लिखा था और बताया था कि स्पिन का सामना कैसे किया जा सकता है. पीटरसन ने कहा था, “मुझे स्पिन खेलने की कला के बारे में समझाया था और तब से मेरी दुनिया बदल गई थी. सबसे अहम पॉइंट था कि गेंद के हाथ से छूटने के वक्त लेंथ को समझना- स्पिनर के फैसला लेने तक रुकना.”

इसके अलावा द्रविड़ ने उन्हें स्वीप शॉट खेलने का तरीका और फ्रंट फुट डिफेंस की तकनीक सुधारने का तरीका भी समझाया था. ये वो वक्त था जब पीटरसन टेस्ट क्रिकेट में खूब रन बना रहे थे लेकिन एशियाई परिस्थितियों में स्पिन के आगे वो नाकाम हो रहे थे. बांग्लादेश में उनका स्पिन के आगे बुरा हाल हुआ था. मगर द्रविड़ की सलाह का उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ और पीटरसन ने भारत दौरे पर रनों का अंबार लगा दिया, जिसमें मुंबई टेस्ट में खेली गई 186 रनों की यादगार पारी भी थी. पीटरसन ने सीरीज की 7 पारियों में 338 रन बनाए थे और इंग्लैंड को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. केविन पीटरसन ने अपने पूरे करियर (डॉमेस्टिक-इंटरनेशनल) में 68 शतक जमाए, जिसमें से कई शतकों में द्रविड़ की ये सलाह भी उनके काम आई.