Realme GT 6T हो रहा है लॉन्च! 29 हज़ार से शुरू? पाएं स्पेशल डिस्काउंट और फ्री गिफ्ट्स। “ >.

अभी Realme ने खुद तो कीमत नहीं बताई है, लेकिन एक लीक के मुताबिक, Realme GT 6T की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये हो सकती है. ये बेस वेरिएंट के लिए हो सकती है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकती है।

इसके अलावा, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 31,999 रुपये, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 33,999 रुपये और सबसे टॉप मॉडल 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 35,999 रुपये हो सकती है। हालांकि, अभी ये सिर्फ लीक है, पक्की जानकारी के लिए हमें कंपनी के ऐलान का इंतजार करना होगा।

Read This Also:- Big Boss OTT 3 में सलमान नहीं कर रहे होस्ट?अब कौन करेगा होस्ट करण, संजय या अनिल?

क्या हो सकते हैं Realme GT 6T Specifications and Features

लीक के मुताबिक, Realme GT 6T में 6.78 इंच की 1.5K (1264×2780 pixels) LTPO OLED डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. प्रोसेसर के तौर पर इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट मिल सकता है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो Realme GT 6T में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें मेन लेंस 50MP Sony IMX882 सेंसर का हो सकता है और साथ में OIS सपोर्ट भी मिल सकता है।

Read This Also:- करीना कपूर की किताब ‘Kareena Kapoor Khan’s Pregnancy Bible’ को लेकर कोर्ट का नोटिस ! जाने पूरी जानकारी

दूसरा लेंस 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है. लीक के अनुसार, इस फोन में 5500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा, ये फोन IP65 रेटिंग के साथ आ सकता है।

कब होगा लॉन्च? और क्या रहेगा Realme GT 6T Price in India

Realme GT 6T की लॉन्च डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि ये इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है. नई जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें!