रूममेट अलीशा खान ने दरवाजा खटखटाया पर खुला नहीं, लखनऊ के हॉस्टल रूम में इस हाल में मिली – ˌ

रूममेट अलीशा खान ने दरवाजा खटखटाया पर खुला नहीं, लखनऊ के हॉस्टल रूम में इस हाल में मिली – ˌ

UP News: प्राइवेट सेक्टर की बड़ी और महंगी यूनिवर्सिटी में शामिल एमिटी में मां-पिता अपने बच्चों को बड़ी उम्मीदों से पढ़ाते हैं. सपना होता है कि बच्चे पढ़कर सफल होंगे और बड़ा नाम कमाएंगे. मगर अब एमिटी लखनऊ कैंपस से हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है. 

लखनऊ कैंपस में मथुरा की रहने वाली अक्षिता उपाध्याय बीए एलएलबी करने के लिए गईं थी. 20 साल की अक्षिता को बड़े होकर कानून के क्षेत्र में अपना नाम बनाना था. मगर बीए एलएलबी के सेकंड ईयर में अक्षिता ने ऐसा कदम उठाया, जिससे एकपल में सब खत्म हो गया. दरअसल अक्षिता ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल रूम में कथित फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. छात्रा ने अपने पीछे एक नोट भी छोड़ा है, जिसमें माता-पिता से उसने बात की है.