IND vs IRE स्मृति मंधाना की नई पार्टनर का जलवा, टीम इंडिया ने आयरलैंड को पहली बार हराया “ • ˌ

IND vs IRE: स्मृति मंधाना की नई पार्टनर का जलवा, टीम इंडिया ने आयरलैंड को पहली बार हराया

भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 6 विकेट से जीता. (File)Image Credit source: PTI

कप्तान हरमनप्रीत सिंह और स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के बिना भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का जीत के साथ आगाज किया. राजकोट में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों के गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की. गेंदबाजी में जहां 20 साल की लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा और अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली तितास साधु का जलवा देखने को मिला, वहीं बल्लेबाजी में नई ओपनर प्रतीका रावल और तेजल हसनबीस ने दमदार अर्धशतक जमाए. इस तरह टीम इंडिया ने पहली बार अपनी जमीन पर आयरलैंड को किसी वनडे मैच में मात भी दी.

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में शुक्रवार 10 जनवरी को 3 मैच की सीरीज का ये पहला मुकाबला खेला गया. इस सीरीज के लिए कप्तान हरमनप्रीत को आराम दिया गया था, जबकि टीम की मुख्य तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को भी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते ब्रेक दिया गया था. ऐसे में स्मृति मंधाना ने कमान संभाली और कई युवा खिलाड़ियों का नेतृत्व करते हुए इस सीरीज की जोरदार शुरुआत की. इसमें स्मृति की नई ओपनिंग पार्टनर प्रतीका की बड़ी भूमिका रही, जो शतक से तो चूक गईं लेकिन एक बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत तक ले गईं.

(खबर अपडेट हो रही है)