
विराट और अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज के दर्शन किएImage Credit source: Screenshot/Youtube
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बैटिंग फॉर्म हर किसी के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. कई लोग उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं तो कई अभी भी उनके रंग में लौटने की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसी तमाम मांगों और उम्मीदों के बीच विराट कोहली वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे. कोहली के ऐसा करते ही फैंस के बीच उनके फॉर्म में वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. अब आप भी सोचेंगे कि आखिर बात क्या है? ऐसी उम्मीदों के पीछे एक खास संयोग वजह है, जिसके बारे में आपको बताते हैं.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका था. उन्होंने 5 टेस्ट मैच में सिर्फ 190 रन ही बनाए थे. उन्हें रिटायर होने या टीम से बाहर करने की मांग उठने लगी है. ऐसा फिलहाल तो होता नहीं दिख रहा है लेकिन नजरें इस बात पर जरूर टिक गई हैं कि वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में वो कैसा प्रदर्शन करेंगे?
प्रेमानंद जी महाराज से लिया आशीर्वाद
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी अगले महीने से शुरू होने हैं, ऐसे में कोहली इस वक्त ब्रेक पर हैं. कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया से लौटे कोहली ने इस ब्रेक में सबसे पहला काम वृंदावन जाकर किया. विराट ने यहां जाने-माने संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए. कोहली अकेले यहां नहीं गए, बल्कि उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चे भी थे. कोहली और उनके परिवार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है और इसने फैंस के बीच विराट के फिर से धमाल मचाने की उम्मीदें जगा दी हैं.
Virat Kohli और Anushka Sharma की पूज्य महाराज जी से क्या वार्ता हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/WyKxChE8mC
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) January 10, 2025
इसलिए फैंस की जगी उम्मीदें
असल में इन उम्मीदों के पीछे दो साल पुराना संयोग मुख्य वजह है. बात 2023 के जनवरी महीने की है, जब 6 तारीख को विराट और अनुष्का प्रेमानंद ही महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे थे. ये पहला ही मौका था, जब विराट ने उनके दर्शन किए थे. उस वक्त भी इसकी काफी चर्चा हुई थी. इसके तुरंत बाद टीम इंडिया का श्रीलंका से वनडे सीरीज में सामना था और कोहली ने पहले ही मैच में एक यादगार शतक जमा दिया था. कोहली के बल्ले से 160 रन की पारी निकली थी. ये घरेलू जमीन पर करीब तीन साल बाद कोहली का पहला शतक था.
कोहली सिर्फ वहीं नहीं रुके थे, बल्कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक का सूखा भी खत्म किया था. इसके बाद पहले एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया था और फिर वर्ल्ड कप 2023 में हर टीम के खिलाफ रनों की बारिश करते हुए 700 से ज्यादा रन बनाकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अब एक बार फिर नए साल की शुरुआत कोहली ने प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन से की है. ऐसे में फैंस को ये उम्मीद होना स्वाभाविक है कि कोहली पहले इंग्लैंड और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान समेत हर टीम की धज्जियां उड़ाएंगे.