David Warner Bat Video इस गेंदबाज ने डेविड वॉर्नर के बैट के दो टुकड़े किए, Live मैच में सिर पर लगा बल्ला “ • ˌ

David Warner Bat Video: इस गेंदबाज ने डेविड वॉर्नर के बैट के दो टुकड़े किए, Live मैच में सिर पर लगा बल्ला

वॉर्नर का बैट टूट गया (फोटो-Steve Bell/Getty Images)

बिग बैश लीग 2025 के 29वें मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद फैंस हैरान रह गए. दरअसल सिडनी थंडर की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान डेविड वॉर्नर का बैट ही टूट गया. वॉर्नर ने रिली मैरिडिथ की गेंद पर शॉट खेला और उनके बैट के दो टुकड़े हो गए. ये मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. बैट टूटते ही वो डेविड वॉर्नर के सिर पर जा लगा. वॉर्नर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वॉर्नर-मैरिडिथ दोनों चमके

होबार्ट के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने 66 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए. अपनी पारी में वॉर्नर ने 7 चौके लगाए. बड़ी बात ये है कि वॉर्नर के बल्ले से ये रन मुश्किल पिच पर आए. उनकी इस पारी के दम पर सिडनी थंडर की टीम 20 ओवर में 164 रनों के स्कोर तक पहुंची. वैसे वॉर्नर का बैट तोड़ने वाले मैरिडिथ ने भी मैच में अच्छी गेंदबाजी की. दाएं हाथ के इस पेसर ने 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए.