केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैचों से बाहर, बिना खेले ही मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी में मौका “ • ˌ

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैचों से बाहर, बिना खेले ही मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी में मौका

केएल राहुल के सेलेक्शन पर बड़ी खबरImage Credit source: PTI

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हर किसी को इंतजार है, जिसके लिए अगले कुछ घंटों में टीम इंडिया का ऐलान हो जाएगा. इस टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसे चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए अहम माना जा रहा है. इन दोनों सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में किसे जगह मिलेगी और किसे नहीं, इसको लेकर बहस जारी है. इसी चर्चा के बीच एक बड़ी खबर आई है स्टार विकेटकीपर केएल राहुल को लेकर, जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए मैदान में नहीं उतरेंगे लेकिन इसके बावजूद उनका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाना तय हो चुका है.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इन आठों मैच के लिए आराम देने का फैसला किया है. हालांकि इसके बावजूद सेलेक्शन कमेटी ने राहुल को ये भरोसा दिलाया है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने वाले स्क्वॉड में जगह जरूर मिलेगी. यानि राहुल इंग्लैंड के खिलाफ न टी20 सीरीज में खेलेंगे और न ही वनडे सीरीज के 3 मैच खेलेंगे, फिर भी उन्हें टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा.