भारत के इस गेंदबाज ने एक ओवर में लगवा दिए 7 चौके, तोड़ी खराब गेंदबाजी की हदें “ • ˌ

भारत के इस गेंदबाज ने एक ओवर में लगवा दिए 7 चौके, तोड़ी खराब गेंदबाजी की हदें

अमन शेखावत की धुनाई हो गई (फोटो-पीटीआई)

विजय हजारे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के ओपनर एन. जगदीशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर सभी का दिल जीत लिया. इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का जबरदस्त नमूना पेश किया. दाएं हाथ के इस ओपनर ने एक ही ओवर में लगातार 6 चौके लगा दिए. जगदीशन ने राजस्थान के ओपनिंग बॉलर अमन शेखावत की जबरदस्त धुनाई की. दिलचस्प बात ये है कि शेखावत ने अपने एक ओवर में 7 चौके लगवाए और उन्होंने कुल 29 रन लगवा दिए. जगदीशन ने कैसे इस खिलाड़ी की लाइन-लेंग्थ बिगाड़ी आइए आपको बताते हैं.

अमन शेखावत की धुनाई

दाएं हाथ का ये मीडियम पेसर दूसरा ओवर फेंकने आया और उनकी पहली ही गेंद वाइड रही, जिसपर चौका गया. इसके अमन शेखावत ने वापसी की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रही. अमन शेखावत ने लगातार शॉर्ट गेंद फेंकी और जगदीशन ने ऑफ साइड के बाहर कट और ऑन साइड पर पुल शॉट खेलकर लगातार 6 चौके लगा दिए. इस तरह अमन की हर गेंद पर तमिलनाडु को चौका मिला. अमन शेखावत अभी युवा गेंदबाज हैं, उन्होंने सिर्फ 4 लिस्ट ए मैच ही खेले हैं.

वरुण चक्रवर्ती ने भी किया कमाल

जगदीशन से पहले वरुण चक्रवर्ती ने भी तमिलनाडु के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया. दाएं हाथ के इस मिस्ट्री स्पिनर ने 52 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. लिस्ट ए क्रिकेट में ये चक्रवर्ती का चौथा फाइव विकेट हॉल रहा. चक्रवर्ती ने इस प्रदर्शन के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है.

वैसे राजस्थान के लिए ओपनर अभिजीत तोमर ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस खिलाड़ी ने 111 रनों की शतकीय पारी खेली. कप्तान महिपाल लोमरोर ने भी धुआंधार 60 र बनाए. लेकिन ये दोनों बल्लेबाज राजस्थान को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके. राजस्थान की टीम 267 रनों पर ही सिमट गई.