गलती से ऐसी फंस गई महिला, इक्टठा हो गई भीड-35 मिनट तक चीखती रही, फिर” ) “ >.

गलती से ऐसी फंस गई महिला, इक्टठा हो गई भीड-35 मिनट तक चीखती रही, फिर” ) “ >.
The woman got stuck like this by mistake, a crowd gathered and she kept screaming for 35 minutes, then…

सुपौल: सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन पर आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सुबह करीब साढ़े आठ बजे लहेरियासराय-सहरसा मेमू ट्रेन के नीचे फंसकर एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान ललितग्राम थाना क्षेत्र के नया ग्राम टेंगरी निवासी सत्यनारायण कुमार की 23 वर्षीय पत्नी सरिता कुमारी के रूप में हुई। आरपीएफ और स्थानीय लोगों की मदद से उसे आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन के नीचे से निकाला गया। इसके बाद निर्मली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची एंबुलेंस से उसे गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली ले जाया गया।

35 मिनट बाद महिला को निकाला गया
एचपीएस कॉलेज निर्मली के 12वीं के छात्र कृष्णा और बुलबुल प्ले स्कूल सुपौल के निदेशक मोहम्मद आशिक व अन्य लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला गया। कृष्णा ने बताया कि जब उन्हें ट्रेन दुर्घटना की सूचना मिली तो वे दौड़े-दौड़े स्टेशन पहुंचे, जबकि मो. आशिक उसी ट्रेन से दरभंगा से सुपौल जा रहे थे। इसी दौरान वे दोनों ट्रेन के नीचे गए और करीब 35 मिनट बाद पहिए के नीचे फंसी गर्भवती महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।

इलाज के जा रही थी महिला
महिला को बचाने में निर्मली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर मनोज कुमार, एसटीबीए सहायक मुजीबुल रहमान, आरपीएफ हरि नारायण चौधरी व अन्य ने भी अहम भूमिका निभाई। रेलवे प्रशासन की सजगता के कारण ट्रेन को आगे-पीछे कर महिला की जान बचाई गई। ट्रेन सुबह 8.34 बजे निर्मली रेलवे स्टेशन पहुंची और रेस्क्यू के बाद 9.15 बजे पुनः सहरसा के लिए रवाना हुई। वे सुपौल की जगह दरभंगा ट्रेन से निर्मली पहुंचे थे। घायल महिला के ससुर नंदलाल सिंह ने बताया कि उनकी बहू 8 माह की गर्भवती है, जिसके इलाज के लिए वे ललित गांव से सुपौल जा रहे थे।

गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ गई थी महिला
सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुपौल जाने वाली ट्रेन पकड़ने के बजाय वह दरभंगा जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया। निर्मली स्टेशन पर उतरने के बाद वह फिर सुपौल जाने वाली ट्रेन में सवार हो रहा था। इसी बीच उसकी बहू फिसल कर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच पहिए के पास गिर गयी। रेल यात्रियों, प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से महिला की जान बचाई जा सकी। महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इधर, अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में ड्यूटी पर मौजूद डॉ विजय कुमार और जीएनएम रीना कुमारी के नेतृत्व में महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉ कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *