
सिडनी टेस्ट की पिच से खुश नहीं आईसीसी. (Photo: PTI)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया था. इस मैचे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट जीत हासिल की थी और 3-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम किया था. अब आईसीसी ने इस मैच समेत पूरी सीरीज में इस्तेमाल हुई पिच की रेटिंग जारी की है. उसने सिडनी इसे ‘Satisfactory’ यानि संतोषजनक कैटगरी में रखा है, जो हैरान करने वाला है. क्योंकि मैच के पहले दिन 11 विकेट, वहीं दूसरे दिन 15 विकेट गिरे थे. वहीं इस पिच लेकर ग्लेन मैक्ग्रा और सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गजों हैरानी जताई थी और सवाल भी उठाए थे. उन्होंने इसे बहुत खराब पिच बताया था.
94 सालों में सबसे छोटा मैच
सिडनी का मैदान आमतौर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता रहा है. इस बार भी इस पिच से कुछ वैसी ही उम्मीद थी. लेकिन मैच में बिल्कुल उलट देखने को मिला. यहां बल्लेबाजों को एक-एक गेंद खेलने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा था. इसका नतीजा भी देखने को मिला. मैच महज ढाई दिनों में खत्म हो गया. सिर्फ 1141 गेंद में मैच का रिजल्ट निकल गया. नतीजा निकलने वाले मैचो में ये इस वेन्यू के इतिहास का तीसरा सबसे छोटा और पिछले 94 सालों में सबसे छोटा मैच था.
इससे पहले 1931 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का मुकाबला 1184 गेंदों में खत्म हो गया था. वहीं 1985 ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच 911 गेंद और 1888 में इन्हीं दो टीमों के बीच मैच का नतीजा महज 1129 गेंदों में निकल आया था. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिच कितनी खराब रही होगी. इसके बावजूद आईसीसी ने इसे ‘Satisfactory’ कैटगरी में रखा. क्रिकेट के दिग्गजों के मुताबिक इसे ‘Poor’ कैटगरी में रखा जाना चाहिए था.
खबर अपडेट हो रही है….