क्या कोल्ड ड्रिंक पीने से कैंसर हो सकता है? डॉ अंशुमान से जानें “ • ˌ

क्या कोल्ड ड्रिंक पीने से कैंसर हो सकता है? डॉ अंशुमान से जानें “ • ˌ

कैंसर के मामले हर साल बढ़ रहेImage Credit source: ARTUR PLAWGO / SCIENCE PHOTO LIBRARY

आज ज्यादातर लोग खासकर युवा वर्ग जंकफूड और कोल्ड ड्रिंक पीने का शौकीन है. स्वाद के लिए युवाओं में ये बेहद लोकप्रिय है, लेकिन उन्हें यह पता नहीं कि जो चीज वह खा रहे हैं वह बीमारी का घर है. कई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक और पैक्ड फूड कैंसर का कारण बन सकते हैं.

सॉफ्ट ड्रिंक पीना भले ही हमे अच्छा लगता हो, लेकिन ये हमारी सेहत के लिए जहर के बराबर है. लोगों को इससे बचने की जरूरत है. कैंसर सर्जन डॉ अंशुमान कुमार बताते हैं कि यह खानपान आज हर घरों में पहुंच रहा है. यह खानपान नहीं बल्कि चलता फिरता बीमारी का घर है. मार्केट में कैंसर बिक रहा है और आप उसे खरीद रहे हैं. इससे बचने की जरूरत है. टीवी9 डिजिटल ने खान पान से होने वाले बीमारियों और कैंसर के बारे में विस्तार से उनसे चर्चा की. डॉ अंशुमान ने बताया कि किन-किन चीजों से कैंसर होने का रिस्क रहता है.

सवाल- कोल्ड ड्रिंक, जंकफूड से कैंसर?

ये भी पढ़ें

जवाब- कोल्ड ड्रिंक, जंक फूड, पैकेज्ड फूड भी कैंसर के लिए जिम्मेदार है. इसमें कई कारक होते हैं जिससे कैंसर होते हैं.

सवाल- शराब-तंबाकू कैंसर का मुख्य कारण है ?

जवाब- शराब-तंबाकू से कैंसर तेजी से फैलता है. तम्बाकू और शराब के अधिक सेवन करने से कैंसर बीमारी होती है. अगर आप भी शराब, पान तंबाकू और गुटखा खाते हैं तो आज ही इसे छोड़ दें. वरना आगे चलकर यह आपको बर्बाद कर देगा.

सवाल-अनप्रोटेक्टेड सेक्स से कैंसर ?

जवाब-अनप्रोटेक्टेड सेक्स भी कैंसर के लिए जिम्मेदार है. इससे सर्वाइकल, पेनाइनल और ओरल कैंसर होता है. इसलिए लोगों को इससे बचना चाहिए.

सवाल- एंटीबायोटिक भी कैंसर का कारक है?

जवाब- अंग्रेजी दवाओं के अधिक सेवन से कैंसर होने की संभावना है. सीधे तौर पर नहीं, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से एंटीबायोटिक से कैंसर होता है.

सवाल- क्या धूप-अगरबत्ती से कैंसर होता है?

जवाब- बिलकुल इससे लंग कैंसर होने की संभावना होती है. हवन, धूप और अगरबत्ती से निकलने वाले धुएं से कैंसर हो सकता है. इसलिए कोशिश करें कि अपने घरों में ज्यादा समय तक धूप-अगरबत्ती ना जलाएं.

!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘243057280704503’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);