संभल में पुलिस चौकी पर वक्फ बोर्ड के दावे की सामने आई ये बात, जानकर होगी हैरान “ ‧‧ .

संभल में पुलिस चौकी पर वक्फ बोर्ड के दावे की सामने आई ये बात, जानकर होगी हैरान “ ‧‧ .
This thing has come to light regarding the claim of Waqf Board on police post in Sambhal, you will be surprised to know

संभल। शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद अब संभल वक्फ बोर्ड की जमीनों को लेकर चर्चा में है। क्योंकि जिस जमीन पर सत्यव्रत पुलिस चौकी बन रही है। उस वक्फ बोर्ड की जमीन का दावा किया गया है। इस प्रकरण में सियासत का भी दखल है।

अब जिला प्रशासन ने पूरे जिले की वक्फ संपत्तियों की कुंडली खंगालने का काम शुरू कर दिया है। जमीनों के आंकड़े भी एकत्र किए गए हैं। जिन पर मस्जिद, कब्रिस्तान, मजार, ईदगाह, मदरसे, मकान-दुकान के साथ-साथ कृषि का भी काम हो रहा है। कुछ जमीनें खेल कर बेचने के भी तथ्य पुलिस-प्रशासन को मिले हैं।

संभल में तीन तहसील
जिले में तीन तहसील हैं। जिनमें संभल, चंदौसी और गुन्नौर हैं। यहां पर शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड की 1331 संपत्तियां हैं। जिनमें मस्जिदें, ईदगाह, मजार और कब्रिस्तान हैं, बाकी कृषि व मकान-दुकान के नाम पर दर्ज हैं। आंकड़ों की बात करें तो संभल जिले की तीनों तहसीलों में 268 संपत्तियों पर मस्जिदें बनी हुई हैं और 787 पर कब्रिस्तान स्थापित हैं।

इसके अलावा ईदगाह के लिए 25 संपत्तियां हैं। इतना ही नहीं वक्फ बोर्ड की जमीन पर 9 मदरसे भी बने हुए हैं। इसके अलावा काफी जमीन पर मजार, मकान-दुकान के साथ-साथ कृषि का भी काम हो रहा है। प्रशासन ने इन सभी संपत्तियों का ब्योरा जुटाने का कार्य शुरू कर दिया है।

फिर पड़ताल कर यह भी देखा जाएगा कि वाकई इन जमीनों पर यह धर्मस्थल मौजूद हैं या नहीं। ऐसा तो नहीं हैं कि कागजों में संपत्ति है और मौके पर किसी और के कब्जे हो रहे हैं। क्योंकि यह भी बात सामने आई है कि इनमें अधिकांश संपत्तियों पर अवैध कब्जे हैं और कुछ को नियम के विरुद्ध बेचा गया है।

यह तथ्य हाल ही में सपा प्रतिनिधिमंडल के सामने प्रशासन को दिए गए वक्फनामे की जांच में भी सामने आई है। यह वक्फनामे भी फर्जी निकला। ईओ की तरफ से प्राथमिकी भी दर्ज है। जिसके बाद इन जमीनों को नियम के विरुद्ध बेचने व खरीदने वालों के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति तैयार की जा रही है।

जनपद सम्भल में स्थित सुन्नी वक्फ सम्पत्ति (वक्फ गजट के अनुसार) का विवरण
तहसील संभल में सुन्नी वक्फ का विवरण
कब्रिस्तान – 509
मस्जिद – 207
कृषि भूमि/मकान व दुकान – 61
जयारत / मजार / मकबरा – 34
ईदगाह -17
मदरसा – 9
इमामबाड़ा – 7
दरगाह – 1
तहसील चंदौसी में सुन्नी वक्फ का विवरण
कब्रिस्तान – 132
मजिस्द – 35
कृषि भूमि/मकान व दुकान – 10
ईदगाह – 5
जियारत – 4
मकबरा – 2
तकिया – 1
तहसील गुन्नौर में सुन्नी वक्फ का विवरण
कब्रिस्तान — -140
वक्फ सम्पत्ति जिसमें कृषकों के नाम व चक मार्ग है — -106
इमामबाड़ा — -1
ईदगाह — -3
मकबरा — -2
जयारत — 1
मजिस्द — -17
तहसील संभल में स्थित शिया वक्फ सम्पत्ति का विवरण
कब्रिस्तान – 6
मजिस्द – 9
मकान व दुकान – 5
इमामबाड़ा – 5
करबला – 1
कृषि भूमि – 1

शासन स्तर से भी जारी किया गया वक्फ संपत्ति को लेकर आदेश
वक्फ संपत्ति को लेकर शासन स्तर से भी आदेश जारी किया गया है। जिसमें उपसचिव शासन घनश्याम चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी को आदेश जारी किया है कि स्टेट वक्फ बोर्ड व सेंट्रल वक्फ बोर्ड के तत्संबंधी अभिलेखों का मिलान करते हुए भू राजस्व अभिलेख, नजूल संपत्ति रजिस्टर, राजकीय आस्थान संपत्ति, निष्क्रांत संपत्ति, शत्रु संपत्ति, उपयुक्त वर्णित समस्त सरकारी अथवा सार्वजनिक भूमि संपत्ति रजिस्टर, निकाय की संपत्ति रजिस्टर, ग्राम संपत्ति रजिस्टर आदि से भी मिलान करते हुए 15 प्रारूप पर प्रविष्टियों की सूचना उपलब्ध कराई जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। शासनादेश आने के बाद प्रशासन ने अल्पसंख्यक विभाग से शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड में दर्ज वक्फ संपत्तियों का ब्योरा तलब किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *