रमेश बिधूड़ी ने CM आतिशी पर दिया विवादित बयान, केजरीवाल बोले- दिल्ली की महिलाएं बदला लेंगी “ • ˌ

रमेश बिधूड़ी ने CM आतिशी पर दिया विवादित बयान, केजरीवाल बोले- दिल्ली की महिलाएं बदला लेंगी

रमेश बिधूड़ी

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब दिल्ली की सीएम आतिशी को लेकर विवादित बयान देने का आरोप लगा है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोला है और कहा है कि इस बयान के लिए दिल्ली की महिलाएं बदला लेंगी.

राष्ट्रीय राजधानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा, “आतिशी, जो पहले मार्लेना हुआ करती थीं, अब सिंह बन गई हैं. उन्होंने अपने पिता को भी बदल लिया है.” उन्होंने दावा किया कि आतिशी ने अपने पिता को बदल लिया है.

बिधूड़ी ने कहा, “यह मार्लेना (आतिशी) सिंह बन गई. उसने अपना नाम बदल लिया. अरविंद केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाई कि वह भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे. मार्लेना ने अपने पिता को बदल लिया. यह आम आदमी पार्टी के चरित्र को दर्शाता है.” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वह मार्लेना से सिंह हो गई और अपना चेहरा भी बदल लिया.

दिल्ली की महिलाएं इसका बदला लेंगीः केजरीवाल

केजरीवाल ने रविवार को सोशल साइट एक्स पर लिखा कि बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी. बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी. दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. रमेश बिधूड़ी ने इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. हालांकि आलोचना के बाद उन्होंने इसे लेकर माफी मांगी थी.

बिधूड़ी ने बयान के लिए मांगी थी माफी

उन्होंने लिखा था कि किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग ग़लत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है. मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था. परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं.

बिधूड़ी पर प्रियंका कक्कड़ ने बोला हमला

आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अगर एक महिला मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द यूज कर सकते हैं तो सोचिए अगर गलती से भी रमेश बिधूड़ी विधायक बन गया तो आम महिला के लिए कैसा व्यवहार रखेगा?महिलाओं के खिलाफ भाजपा गाली दे रही है, क्योंकि वोएक तरफा अपने बेटे और भाई का साथ देंगी. इसी महिला मुख्यमंत्री से बिधूड़ी बुरी तरह हारेगा.