अभिनेत्री उपासना सिंह, जो ‘जुड़वा’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के लिए मशहूर हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में एक चौकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने अपने साथ कास्टिंग काउच की घटना के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने साझा किया कि किस तरह से एक साउथ के निर्देशक जो उनके पिता की उम्र के थे, उन्होंने उन्हें मुंबई के जुहू में एक होटल में बुलाया। आइए जानते हैं अभिनेत्री ने क्या कहा?
सात दिनों तक कमरे में रहीं बंद
अभिनेत्री ने हालिया साक्षात्कार में बताया कि जब उस निर्देशक ने उन्हें होटल में बुलाया तो यह एक मुश्किल स्थिति बन गई। 49 वर्षीय अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि घटना के बाद, उन्होंने खुद को सात दिनों तक एक कमरे में बंद कर लिया और कहा कि उन चुनौतीपूर्ण दिनों ने उन्हें एक मजबूत महिला बनने में मदद की।
निर्देशक ने कहा- आप ‘सिटिंग’ मतलब नहीं समझीं
उपासना सिंह ने सिद्धार्थ कनन के साथ एक साक्षात्कार के दौरान कहा, “एक बड़े साउथ फिल्म निर्देशक ने मुझे अनिल कपूर के साथ एक फिल्म के लिए साइन किया था। मैं जब भी निर्देशक के कार्यालय जाती थी, तो अपनी मां या बहन को साथ ले जाती थी। एक दिन, उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं हमेशा उन्हें अपने साथ क्यों ले जाती हूं। उन्होंने मुझे रात को 11:30 बजे बुलाया और मुझे ‘सिटिंग’ के लिए एक होटल में आने के लिए कहा। मैंने जोर देकर कहा कि मैं अगले दिन कहानी सुनूंगी क्योंकि मेरे पास वहां पहुंचने के लिए कार नहीं थी। लेकिन फिर उन्होंने पूछा, ‘नहीं, तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझी?” उपासना ने कहा कि निर्देशक से बातचीत के बाद, वह पूरी रात सो नहीं पाई।

दफ्तर पहुंचकर दी गाली
अभिनेत्री ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि उसके बाद वह निर्देशक के दफ्तर पहुंच गईं और उसे खूब गालियां दी। अभिनेत्री ने कहा, “फिर मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटका। उनका दफ्तर बांद्रा में था और अगली सुबह मैं वहां गई। उनकी तीन-चार लोगों के साथ मीटिंग थी। उनके सेक्रेटरी ने मुझे बाहर इंतजार करने के लिए कहा, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैं अंदर घुस गई और उन लोगों के सामने पंजाबी में उन्हें लगभग पांच मिनट तक लगातार गालियां देती रही, लेकिन जब मैं उनके दफ्तर से बाहर निकली, तो मुझे याद आया कि मैंने बहुत से लोगों को बताया था कि मैंने अनिल के साथ फिल्म साइन की है। मैं फुटपाथ पर चलते हुए रोना बंद नहीं कर पाई।”
उपासना सिंह का वर्क फ्रंट
उपासना ने फिल्म और टेलिविजन दोनों में ही काम किया है। उन्होंने सलमान खान हिट बॉलीवुड कॉमेडी जुड़वा, प्रेम की दीवानी हूं और ‘क्रैजी 4’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका से धूम मचा दी। टीवी पर भी वह कई धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से उन्हें खास पहचान मिली। उपासना पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।