पीला कपड़ा लेकर आई लड़की तो खुश हो गया बाबा, देखते ही बोला- 2 दिन बाद,जाने पूरी खबर!! “ >.

ग्‍वालियर. नौकरी की तलाश में भटक रही एक लड़की को आयुर्वेदाचार्य और ज्योतिष का काम करने वाले शख्‍स सर्वेश बाबा के ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट का जॉब मिल गया था. लड़की बेहद खुश थी और उसे लग रहा था कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा.

पीला कपड़ा लेकर आई लड़की तो खुश हो गया बाबा, देखते ही बोला- 2 दिन बाद,जाने पूरी खबर!! “ >.

इस लड़की ने देखा सर्वेश बाबा लोगों को बड़ी-बड़ी बातें बताता था, इससे उसे बाबा पर भरोसा हो गया और उसने अपनी समस्‍या भी सर्वेश को बता दी. युवती का नाम रागिनी बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि रागिनी ने पुलिस को शिकायत दी है, जिस पर जांच की जा रही है.

CSP ग्वालियर अशोक जादौन ने बताया कि ग्वालियर के कंपू थाना के ललितपुर कॉलोनी में अपना ऑफिस चलाने वाले सर्वेश ने लड़की को पहले नौकरी दी थी और फिर उसी लड़की को बताया कि उसका घर संकट में है. अगर संकट के साए से बचना चाहती है तो उसे उपाय करना होगा. आयुर्वेदाचार्य और ज्योतिष का काम करने वाले शख्‍स सर्वेश के भरोसे में आकर लड़की रागिनी ने वैसा ही किया जैसा उपाय बताया गया था. उसने चुपचाप, बिना किसी को बताए पीले रंग के कोरे कपड़े में अपने घर से सारे गहने कीमत 10 लाख रुपए से अधिक को लेकर सर्वेश के पास आ गई थी.

: पिज्‍जा खाते ही हुआ कुछ ऐसा कि लड़का पहुंचा पुलिस के पास, वजह जानकर दंग हैं लोग

पीले रंग के कपड़े की पोटली को देखकर सर्वेश बाबा की आंखे चमकीं
पुलिस को रागिनी ने बताया कि पीले रंग के कपड़े की पोटली को देखकर सर्वेश बाबा की आंखे चमक गईं थीं. उसने बताया कि बाबा सर्वेश ने कहा था कि इन्‍हीं जेवरों का उपचार करना पड़ेगा. उसने गहनों पर आटा डाला और उसी पीले कपड़े को लपेट कर रागिनी को वापस दे दिया. इसके बाद सर्वेश ने कहा कि देखो, सबसे जरूरी बात ऐसी है कि अब तुम्‍हें दो दिनों तक इसके बारे में किसी को नहीं बताना है और ना ही यह डिब्‍बा खोलना है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपदा जरूर आएगी और परिवार पर संकट एक महीने में ही आएगा.

आंखें फटी की फटी रह गईं
रागिनी ने कहा कि डर के कारण उसने दो दिनों तक यह बात किसी को नहीं बताई और ना ही डिब्‍बे को खोला, लेकिन 2 दिन बाद यह डिब्‍बा जैसे ही उसने खोला, उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. डिब्‍बे के अंदर आटा था और पीले रंग का कपड़ा था, लेकिन उसके अंदर के सारे गहने जेवर गायब थे. इसके बाद वह तुरंत सर्वेश बाबा के ऑफिस पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था. रागिनी को पूरा मामला समझ में आ गया और वह फिर पुलिस के पास पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई.