ऋषभ पंत का रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक, सिर्फ इतनी गेंदों पर कंगारू गेंदबाजी को किया तहस-नहस “ • ˌ

ऋषभ पंत का रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक, सिर्फ इतनी गेंदों पर कंगारू गेंदबाजी को किया तहस-नहस

ऋषभ पंत ने जड़ा रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक. (फोटो- PTI)

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अरनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह टेस्ट फॉर्मेट में भी खुलक बल्लेबाजी करते हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मैच में सिडनी के मैदान में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. वह सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में एक तोबड़तोड़ अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान जमकर चौके-छक्के लगाए और कंगारू गेंदबाजों की क्लास लगाई. इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

ऋषभ पंत ने जड़ा रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक

ऋषभ पंत सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में जब बल्लेबाजी करने आए तो टीम इंडिया ने 59 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में ऋषभ पंत ने टीम का दबाव कम करने के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी की और देखते हुए देखते स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा दिया. पंत ने इस मुकाबले में 33 गेंदों पर 184.84 के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. उन्होंने इस पारी के दौरान सिर्फ 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 50 रन का आंकड़ा भी छक्के के साथ छुआ.

बता दें, ये भारतीय क्रिकेट के टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. वहीं, सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत के नाम है. ऋषभ पंत ने इससे पहले 28 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का कारनामा भी किया है. उन्होंने ये कारनामा श्रीलंका की टीम के खिलाफ साल 2022 में किया था. इसके अलावा वह दुनिया के सिर्फ तीसरे ही बल्लेबाज हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट में 2 बार 150+ की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ा है. इससे पहले विव रिचर्ड्स और बेन स्टोक्स ही ऐसा कर सके हैं.

खबर अपडेट हो रही है…